भारत-पाकिस्तान तनाव: रेलवे ने कैंसिल कीं 20 ट्रेनें और 8 का बदला समय

Edited By Updated: 10 May, 2025 03:20 PM

indian railway big decision amid tension with pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेल विभाग भी सतर्क हो गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात, राजस्थान और जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के समय...

नेशनल डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेल विभाग भी सतर्क हो गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात, राजस्थान और जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और कुछ के रास्ते भी बदले गए हैं।

उत्तर-पश्चिम रेलवे की सलाह

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि अहमदाबाद डिवीजन की 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस यानी उसकी वर्तमान स्थिति जरूर जांच लें। साथ ही यात्रा के लिए दूसरा विकल्प भी तैयार रखें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके। रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और उनसे सहयोग की उम्मीद की है।

रेलवे कर्मचारियों के लिए सुरक्षा निर्देश

रेलवे विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए भी सुरक्षा संबंधी सख्त निर्देश जारी किए हैं। कर्मचारियों को कहा गया है कि अगर उन्हें किसी अनजान नंबर से कोई फोन आता है, तो वे तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को इसकी जानकारी दें। इसके अलावा ट्रेनों से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। रेलवे की ओर से तय किए गए नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है और लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

रद्द की गई ट्रेनें

यहां उन ट्रेनों की सूची दी गई है जिन्हें रद्द कर दिया गया है या जिनके रूट में बदलाव किया गया है...

ट्रेन नंबर 12468 (जयपुर-जैसलमेर) अब सिर्फ बीकानेर तक जाएगी। बीकानेर और जैसलमेर के बीच यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12467 (जैसलमेर-जयपुर) अब बीकानेर से ही वापस आएगी। जैसलमेर और बीकानेर के बीच वापसी की यह ट्रेन आंशिक रूप से बंद रहेगी।

ट्रेन नंबर 14887 (ऋषिकेश-बाड़मेर) अब ऋषिकेश से चलकर जोधपुर तक ही जाएगी। जोधपुर और बाड़मेर के बीच यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 09446/09445 भुज-राजकोट-भुज स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 94801 अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 94802 भुज-अहमदाबाद नमो भारत रैपिड रेल रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर (10 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर (10 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-हड़पसर (10 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा (10 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर (11 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती (11 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर (11 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस (10 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती (10 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा (10 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा (10 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर (11 मई, 2025 को) रद्द रहेगी।

बदले गए ट्रेनों के समय

कुछ ट्रेनों के रवाना होने के समय में भी बदलाव किया गया है, जिनकी सूची इस प्रकार है...

ट्रेन नंबर 14661 (बाड़मेर-जम्मूतवी) अब रात 12:20 बजे की बजाय सुबह 6:00 बजे रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 74840 (बाड़मेर-भगत की कोठी) अब सुबह 3:30 बजे की बजाय सुबह 6:30 बजे चलेगी।

ट्रेन नंबर 15013 (जैसलमेर-कठगढ़म) अब सुबह 2:40 बजे की बजाय सुबह 7:30 बजे चलेगी।

ट्रेन नंबर 14807 (जोधपुर से दादर एक्सप्रेस) जोधपुर से सुबह 5:10 बजे की बजाय सुबह 8:10 बजे रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 14864 (जोधपुर से वाराणसी सिटी एक्सप्रेस) जोधपुर से सुबह 8:25 बजे की बजाय सुबह 11:25 बजे चलेगी।

ट्रेन नंबर 14662 (जम्मूतवी-बाड़मेर) रास्ते में कुछ देर के लिए रोकी जाएगी और इसके बाड़मेर पहुंचने का संभावित समय सुबह 7:30 बजे होगा।

ट्रेन नंबर 14087 (दिल्ली-जैसलमेर) का जैसलमेर पहुंचने का समय कुछ दिनों के लिए सुबह 7:00 बजे रहेगा।

ट्रेन नंबर 15014 (कठगढ़म-जैसलमेर) के जैसलमेर पहुंचने का संभावित समय अब सुबह 6:30 बजे होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!