बीच हवा में खराब हुआ मुंबई जा रहे इंडिगो विमान का इंजन, पायलट ने की सुरक्षित लैंडिंग

Edited By Updated: 29 Aug, 2023 02:28 PM

indigo aircraft engine failure going from madurai to mumbai

मदुरै से मुंबई जा रही इंडिगो की एक उड़ान के इंजन में मंगलवार को खराबी आ गई। पायलट की सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिंग मुंबई में करवाई गई। एयरबस A321 (VT-IUJ) का एक प्रैट एंड व्हिटनी (PW) इंजन उड़ान के दौरान बंद हो गया।

नई दिल्ली: मदुरै से मुंबई जा रही इंडिगो की एक उड़ान के इंजन में मंगलवार को खराबी आ गई। पायलट की सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिंग मुंबई में करवाई गई, जिससे सहमे हुए यात्रियों को भी राहत की सांस आई। एयरबस A321 (VT-IUJ) का एक प्रैट एंड व्हिटनी (PW) इंजन उड़ान के दौरान बंद हो गया। इसके बाद पायलट ने एक इंजन की सहायता से विमान लैंड किया। विमान को अब मुंबई में खड़ा कर दिया गया है।

PunjabKesari

इंडिगो ने जारी किया बयान

इंडिगो ने एक बयान में कहा, ''मदुरै से मुंबई जाने वाली उड़ान 6ई-2012 में मुंबई में लैंडिंग से पहले एक तकनीकी समस्या आ गई। पायलट ने मुंबई में लैंडिंग को प्राथमिकता दी। विमान को मुंबई में रखा गया है और आवश्यक रखरखाव के बाद यह परिचालन में वापस आ जाएगा। हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।”

PunjabKesari

लगभग 40 विमान महीनों से खड़े

बता दें कि पीडब्लू की खराबी और इंजन-निर्माता द्वारा रिप्लेसमेंट इंजन की आपूर्ति करने में असमर्थता के कारण इंडिगो के लगभग 40 विमान महीनों से खड़े हैं। गोफर्स्ट ने इस साल की शुरुआत में अपनी ग्राउंडिंग को पूरी तरह से पीडब्लू इंजन की खराबी के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसके कारण उसके आधे से अधिक विमानों को रिप्लेसमेंट इंजनों के इंतजार में कई महीनों तक खड़ा रहना पड़ा था।

PunjabKesari

दिल्ली में पार्किंग की जगह में आई कमी

दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो और गोएयर के 52 विमान महीनों से खड़े हैं, जिससे राजधानी में 9-10 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाले आगामी जी20 मेगा इवेंट के लिए पार्किंग की जगह की कमी हो गई है। परिणामस्वरूप, एयरलाइनों को उड़ानों में कटौती करने के लिए कहा गया है ताकि वे आईजीआई हवाई अड्डे के लिए कम विमानों में उड़ान भरने की जरूरत है और इस प्रकार नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए यहां अपेक्षित बड़ी संख्या में वीवीआईपी विमानों के लिए जगह बनाई जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!