Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Sep, 2023 08:25 AM

दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। सुबह अचानक ही दिल्ली में मौसम बदला और काले घने बादल छा गए। तेज हवाएं चलने से जहां लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली वहीं बारिश से मौसम और सुहावना हो गया।
नेशनल डेस्क: दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। सुबह अचानक ही दिल्ली में मौसम बदला और काले घने बादल छा गए। तेज हवाएं चलने से जहां लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली वहीं बारिश से मौसम और सुहावना हो गया। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि दिल्ली सहित उत्तर-भारत के राज्यों में अगले कुछ दिन बारिश का दौर चलेगा। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश हो रही है।
दिल्ली में अगले पांच दिन बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले पांच दिन के दौरान बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। मौसम कार्यलाय के अनुसार गुरुवार दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।