'100 सवाल पूछे, पर एक का नहीं मिला जवाब'...जयराम रमेश ने साधा PM मोदी पर निशाना

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Mar, 2023 12:29 PM

jairam ramesh targeted pm modi

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की रकम को अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने पर सवाल उठाए हैं।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की रकम को अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने पर सवाल उठाए हैं। जयराम रमेश ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए। जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि अडानी महाघोटाले में पीएम की भूमिका पर हमने उनसे "HAHK-हम अडानी के हैं कौन" श्रृंखला के तहत 100 सवाल पूछे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि और नए सवाल उठ रहे हैं। EPFO के ट्रस्टी को ये पता नहीं है कि उनके करोड़ों सदस्यों की रिटायरमेंट बचत को अभी भी अडानी के 2 फर्मों में निवेश किया जा रहा है।

PunjabKesari

अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश हो रहा पैसा 

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद कई बड़े निवेशक अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेश करने से परहेज करने लगे हैं, लेकिन इसके बाद भी एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में डाले गए पैसे का बड़ा हिस्सा अडानी ग्रुप की दो कंपनियों में निवेश किया गया है। गौतम अडानी ग्रुप की अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के नाम इनमें शामिल हैं. ईपीएफओ के बोर्ड के सदस्यों की एक बैठक होने वाली है जिसमें यह फैसला किया जाएगा कि गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों में ईपीएफओ का निवेश जारी रखा जाए या नहीं।

 

एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ईपीएफओ के पास फॉर्मल सेक्टर के करीब 28 करोड़ निवेशकों का पैसा जमा है। EPFO अपने फंड का निफ़्टी फिफ्टी एक्सचेंज से जुड़े ईटीएफ में निवेश करती है। हर महीने आप के वेतन से कटकर पीएफ अकाउंट में जमा होने वाली रकम का एक बड़ा हिस्सा आपकी जानकारी या मंजूरी के बिना अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स जैसी कंपनियों में निवेश किया जा रहा है। EPFO सामाजिक सुरक्षा देने वाला एक संगठन है जिसके पास 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक का फंड मौजूद है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!