हरियाणा में आज से महंगी हुई शराब, जानें कौन-कौन सी शराब के दाम कितने बढ़े

Edited By Updated: 12 Jun, 2025 12:49 PM

liquor became expensive in haryana from today know how

हरियाणा की नई आबकारी नीति ने शराब के दामों में जबरदस्त वृद्धि की है। देसी और विदेशी शराब के साथ-साथ बीयर भी अब पहले से काफी महंगी हो गई है। यह कदम सरकार की राजस्व वृद्धि की कोशिशों का हिस्सा है, लेकिन इससे उपभोक्ताओं की जेब पर दबाव बढ़ेगा।

नेशनल डेस्क: हरियाणा में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में बुधवार रात 12 बजे से लागू हुई नई एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है। देसी से लेकर अंग्रेजी शराब, बीयर तक के दामों में वृद्धि हुई है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर सीधे असर पड़ेगा। बढ़े हुए दामों से सरकार की राजस्व आय में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

नई एक्साइज पॉलिसी से शराब के दामों में बड़ा उछाल
हरियाणा सरकार ने नई आबकारी नीति लागू करते हुए शराब के दामों में बढ़ोतरी की है। देसी शराब की बोतलें अब पहले की तुलना में 15 रुपये तक महंगी हो गई हैं। इससे पहले देसी शराब की बोतल की कीमत लगभग 175 रुपये थी, जो अब बढ़कर 190 रुपये तक पहुंच गई है। अंग्रेजी शराब की कीमतों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। भारत में बनने वाली सुपर प्रीमियम श्रेणी की शराब अब 3100 रुपये की जगह 3150 रुपये में मिलेगी, जो लगभग 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाती है।

प्रीमियम और सुपर डीलक्स शराब के दामों में भारी इजाफा
सुपर डीलक्स श्रेणी की शराब की कीमतों में 5.1 से 9.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। उदाहरण के तौर पर, 875 रुपये की बोतल अब 920 रुपये की होगी। डीलक्स श्रेणी की शराब के दाम भी बढ़कर 725 रुपये से 770 रुपये (डीलक्स-1) और 675 रुपये से 720 रुपये (डीलक्स-2) हो गए हैं। प्रीमियम श्रेणी में भी 1850 रुपये की बोतल की कीमत 1900 रुपये तक पहुंच गई है, वहीं प्रीमियम-2 श्रेणी की बोतल अब 1550 रुपये की बजाय 1600 रुपये की मिल रही है।

बीयर के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि
बीयर के दामों में सबसे अधिक उछाल देखा गया है। हरियाणा में बीयर की कीमतों में लगभग 40-44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 650 एमएल की सामान्य बीयर की बोतल जो पहले 90 रुपये में मिलती थी, अब उसके दाम बढ़कर 130 रुपये हो गए हैं। स्ट्रांग बीयर के दाम भी 23.1 प्रतिशत बढ़ गए हैं। यह अब 130 रुपये की जगह 160 रुपये में उपलब्ध होगी। माइल्ड बीयर की कीमतों में भी 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और अब इसकी बोतल 110 रुपये से बढ़कर 150 रुपये में बिकेगी।

दाम बढ़ने का असर और आम जनता पर प्रभाव
शराब की बढ़ी हुई कीमतों का सबसे ज्यादा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा, खासकर उन लोगों पर जो नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं। हालांकि, राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से राजस्व में वृद्धि होगी, जिससे स्वास्थ्य और विकास परियोजनाओं के लिए अधिक फंड उपलब्ध हो सकेगा। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गुरुग्राम अब तक सबसे सस्ती शराब उपलब्ध कराने वाला इलाका माना जाता था, लेकिन यहां भी अब दाम बढ़ चुके हैं। इस नई पॉलिसी के चलते उपभोक्ताओं को महंगी शराब खरीदनी पड़ेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!