क्या 1 जून से सिनेमाघरों में होगी तालाबंदी ? इन दो राज्यों के प्रदर्शकों ने लिया बड़ा फैसला

Edited By Updated: 19 May, 2025 11:40 AM

lockdown in cinemas from june 1

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों में 1 जून से ताले लटक सकते हैं। प्रदर्शकों ने मौजूदा Fare-based revenue से नाराजगी जताते हुए पूर्ण बंद करने की बात कही है। रविवार को हुई Exhibitors Association की एक बैठक में सदस्यों ने Percentage-Based Model...

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों में 1 जून से ताले लटक सकते हैं। प्रदर्शकों ने मौजूदा Fare-based revenue model से नाराजगी जताते हुए पूर्ण बंद करने की बात कही है। रविवार को हुई Exhibitors Association की एक बैठक में सदस्यों ने Percentage-Based Model को अपनाने की पुरजोर मांग की। इस मांग को औपचारिक रूप देते हुए exhibitors ने बंद का नोटिस जारी करने पर सहमति व्यक्त की है।

PunjabKesari

बैठक में दिखी अंदरूनी खींचतान-

रविवार की बैठक में लगभग 60 प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया, जिनमें दिल राजू और सुरेश बाबू जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। कई प्रमुख वितरक और निर्माताओं की अनुपस्थिति ने इस मुद्दे पर उद्योग के भीतर मतभेद की ओर इशारा किया है।

PunjabKesari

बड़ी फिल्मों की रिलीज पर लटकी खतरे की तलवार-

अगर यह बंद रहता है तो इसमें कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ पर असर पर पड़ सकता है। कमल हासन की 'ठग लाइफ़' (तेलुगु डब और तेलुगु राज्यों में तमिल संस्करण) और पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू', जो 12 जून को रिलीज होने वाली है। ऐसी संभावाना है कि इन फिल्मों को सिंगल-स्क्रीन थिएटरों में डिस्ट्रीब्यूशन संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति में केवल Non-affiliated multiplexes ही फिल्मों का प्रदर्शन जारी रख पाएंगे।

OTT रिलीज पर भी चिंता-

प्रदर्शकों ने सिनेमाघरों में रिलीज के तुरंत बाद फिल्मों के OTT प्लेटफॉर्म पर आने को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मांग की है कि सफल फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से अधिक समय तक रोका जाए। इस संबंध में फिल्म चैंबर को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा जाएगा। उम्मीद है कि 1 जून की समय सीमा से पहले इस समस्या का समाधान निकालने के लिए आगे बातचीत की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!