Edited By Pardeep,Updated: 24 May, 2025 11:43 PM

लाइबेरिया के झंडे वाला एक कंटेनर जहाज अरब सागर में पलट गया है, जिससे कोच्चि तट के पास समुद्र में जहरीले पदार्थों के रिसाव की आशंका पैदा हो गई है। बचाव अभियान चला रहे तटरक्षक जहाज पर सवार कई चालक दल के सदस्यों को फिलहाल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा...
नेशनल डेस्कः लाइबेरिया के झंडे वाला एक कंटेनर जहाज अरब सागर में पलट गया है, जिससे कोच्चि तट के पास समुद्र में जहरीले पदार्थों के रिसाव की आशंका पैदा हो गई है। बचाव अभियान चला रहे तटरक्षक जहाज पर सवार कई चालक दल के सदस्यों को फिलहाल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।
जहाज पर सवार 24 चालक दल के सदस्यों (रूसी-एक, फिलिपिनो-20, यूक्रेन-दो, जॉर्जिया-एक) में से नौ फिलहाल जीवन रक्षक राफ्ट में हैं, जबकि शेष 15 के लिए बचाव अभियान चल रहा है। भारतीय तटरक्षक विमान (डोर्नियर) ने और अधिक निकासी की सुविधा के लिए जहाज के पास अतिरिक्त जीवन रक्षक राफ्ट गिराए हैं। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को समुद्र में गिरे कंटेनरों से खतरनाक समुद्री गैसोलीन और उच्च घनत्व वाले डीजल के संभावित रिसाव के बारे में चेतावनी जारी की है। यहां शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 184 मीटर लंबा लाइबेरिया ध्वज वाला कंटेनर पोत, एमएससी ईएलएसए 3, 23 मई को विझिनजाम बंदरगाह से रवाना हुआ था और 24 मई को कोच्चि पहुंचने वाला था।
विज्ञप्ति के अनुसार 24 मई को लगभग 13.25 बजे, एमएससी जहाज प्रबंधन ने भारतीय अधिकारियों को कोच्चि से लगभग 38 नॉटिकल मील दक्षिण पश्चिम में अपने पोत पर 26 डिग्री की लहरें उठने की सूचना दी और तत्काल सहायता मांगी। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) क्षेत्र में जहाजों और संकटग्रस्त पोत के ऊपर विमानों की निगरानी करते हुए बचाव कार्यों के संचालन का समन्वय कर रहा है।
भारतीय नौसेना का एक जहाज और तटरक्षक बल के दो जहाज क्षेत्र में हैं। भारतीय तटरक्षक बल के साथ समन्वय में डीजी शिपिंग ने पोत के लिए तत्काल बचाव सेवाएं प्रदान करने के लिए जहाज प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं। जान-माल की हानि और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भारतीय तटरक्षक बल द्वारा विकसित स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है।