Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 May, 2025 04:08 PM

मनोरंजन और फोटोग्राफी की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर आई है। पिक्सेल विलेज के संस्थापक, जाने-माने मलयालम फोटोग्राफर और अभिनेता राधाकृष्णन चाक्यत का 23 मई 2025 को निधन हो गया। 53 वर्षीय चाक्यत ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी...
नेशनल डेस्क: मनोरंजन और फोटोग्राफी की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर आई है। पिक्सेल विलेज के संस्थापक, जाने-माने मलयालम फोटोग्राफर और अभिनेता राधाकृष्णन चाक्यत का 23 मई 2025 को निधन हो गया। 53 वर्षीय चाक्यत ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।
राधाकृष्णन चाक्यत ने अपनी गहरी नज़र और भावनाओं से भरी फोटोग्राफी के जरिए एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। वह न सिर्फ कैमरे के पीछे एक मास्टर थे, बल्कि स्क्रीन पर भी अपनी मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीतते थे। फिल्म ‘चार्ली’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया, लेकिन असली प्रसिद्धि उन्हें उनकी फोटोग्राफिक कला और शिक्षा के लिए मिली।
पिक्सेल विलेज की श्रद्धांजलि
उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, "हम गहरे शोक के साथ अपने मार्गदर्शक, प्रेरणा स्त्रोत और मित्र राधाकृष्णन चाक्यत के निधन की सूचना दे रहे हैं। उन्होंने फोटोग्राफी को केवल तकनीक नहीं, बल्कि आत्मा से जुड़ा एक अनुभव बनाया। उन्होंने सिखाया कि कैमरे से सिर्फ तस्वीरें नहीं, कहानियां कैद की जाती हैं।"
इंडस्ट्री में शोक की लहर
राधाकृष्णन की कला में भारतीय संस्कृति, इंसानी भावनाएं और रोजमर्रा की जिंदगी की खूबसूरती झलकती थी। उनके निधन से मलयालम फिल्म और फोटोग्राफी इंडस्ट्री में एक गहरी खाली जगह बन गई है। कई नामचीन कलाकारों, फोटोग्राफर्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।