Edited By Rahul Rana,Updated: 05 May, 2025 11:00 AM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगी। यह दौरा वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद हो रहा है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगी। यह दौरा वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद हो रहा है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।
बरहामपुर और समशेरगंज में रहेंगी बनर्जी की मौजूदगी
सरकारी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार को जिला मुख्यालय बरहामपुर पहुंचेंगी और मंगलवार को समशेरगंज का दौरा करेंगी। यहां वे हिंसा पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगी
राहत राशि और पुनर्वास योजना का वितरण
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों को राहत के रूप में चेक प्रदान करेंगी। इसके अलावा, जिन लोगों के घर दंगों में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें 'बांग्लार बारी' योजना के तहत आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
प्रशासनिक बैठक में 703 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री बनर्जी मंगलवार को छाबघाटी स्थित केडी विद्यालय मैदान में एक प्रशासनिक बैठक में भाग लेंगी। इस बैठक में मुर्शिदाबाद जिले के लिए 703 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और घोषणा किया जाएगा।
दंगा और उसके बाद की स्थिति पर ममता की नजर
मुख्यमंत्री का यह दौरा सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि संवेदनशील पहलुओं को भी छूता है। हिंसा के बाद उपजे तनाव को कम करने और लोगों का भरोसा जीतने के उद्देश्य से ममता बनर्जी यह यात्रा कर रही हैं।