'दाढ़ी में आएगा दुल्हा तो वापस भेज दिया जाएगा, दुल्हनों को चाहिए  क्लीन शेव Groom'

Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Mar, 2023 04:18 PM

marriage ceremony jaipur clean shaven groom  beard groom

जयपुर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करने वाली एक समिति ने एक अजीबों गरीब फैसला लिया। दरअसल, अब आयोजनों में केवल क्लीन शेव दूल्हे को ही एंट्री मिलेगी और अगर दाढ़ी में दुल्हें आते है तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा, शादी तभी होगी जब दूल्हा क्लीन शेव...

नेशनल डेस्क:  जयपुर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करने वाली एक समिति ने एक अजीबों गरीब फैसला लिया। दरअसल, अब आयोजनों में केवल क्लीन शेव दूल्हे को ही एंट्री मिलेगी और अगर दाढ़ी में दुल्हें आते है तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा, शादी तभी होगी जब दूल्हा क्लीन शेव में होगा।

 समिति के फैसले के मुताबिक ऐसे आयोजनों में केवल क्लीन शेव दूल्हा ही भाग ले सकता है, लंबी दाढ़ी वाले दुल्हे को वापस भेज दिया जाएगा। ऐसा इसलिए  कई बार दुल्हें की पहचान छिपी रहती है।

बता दें कि यह फैसला श्री क्षत्रिय कुमावत सामूहिक विवाह समिति द्वारा बुलाई गई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया, जो 30 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेगी। 

गोविन्दगढ़ में हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण मवार व सचिव छोटूराम मावल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए दूल्हों को मुंडन कराकर आने का निर्देश दिया जाता है।  पश्चिमी प्रभाव के तहत, कई दूल्हे अपनी शादी के लिए लंबी दाढ़ी के साथ आते हैं जो अशोभनीय लगते हैं और लड़के की पहचान भी छुपी रहती है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!