भारत में बंद हुआ Maruti Suzuki Grand Vitara का CNG वेरिएंट, अब केवल Petrol और Hybrid में सकेंगे खरीद

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Apr, 2025 12:23 PM

maruti suzuki grand vitara cng variant discontinued in india

Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी ग्रैंड विटारा का CNG वेरिएंट 2023 में लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बाजार से हटा लिया है। अब इस एसयूवी के ग्राहक पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट्स ही खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने औपचारिक रूप से सीएनजी...

ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी ग्रैंड विटारा का CNG वेरिएंट 2023 में लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बाजार से हटा लिया है। अब इस एसयूवी के ग्राहक पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट्स ही खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने औपचारिक रूप से सीएनजी वेरिएंट के बंद होने की जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कम बिक्री के कारण इस वेरिएंट को हटा दिया गया है। आपको बता दें कि 8 अप्रैल 2025 को एसयूवी की कीमत में 41,000 रुपये तक का इज़ाफा किया गया था।

ग्रैंड विटारा CNG वेरिएंट का इंजन और माइलेज

PunjabKesari
ग्रैंड विटारा CNG वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया गया था, जो 88PS की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता था। CNG ऑप्शन के साथ यह एसयूवी 26.60 km/kg का माइलेज देती थी। इंजन और माइलेज के लिहाज से यह एक बेहतरीन गाड़ी थी, और इसमें स्पेस की भी कोई कमी नहीं थी। पांच लोग आराम से इसमें बैठ सकते थे और यह गाड़ी सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर भी अच्छी चलती थी।

अब पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट्स उपलब्ध

PunjabKesari
मारुति ग्रैंड विटारा को अब सिर्फ 1.5L पेट्रोल इंजन और स्ट्रॉग हाइब्रिड तकनीक के साथ ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। हाल ही में कंपनी ने ग्रैंड विटारा में नए फीचर्स भी जोड़े हैं, जिससे इसकी वैल्यू और भी बढ़ गई है। इसकी कीमत 11.42 लाख रुपये से लेकर 20.68 लाख रुपये तक है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!