Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 May, 2025 04:19 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी अघोषित तनाव के बीच आज सुबह लगभग 9 बजे गोरखपुर जिले के दक्षिणी इलाके में जो करीब तीस किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में फैला है एक तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज पड़ोसी आजमगढ़ जिले तक...
नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी अघोषित तनाव के बीच आज सुबह लगभग 9 बजे गोरखपुर जिले के दक्षिणी इलाके में जो करीब तीस किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में फैला है एक तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज पड़ोसी आजमगढ़ जिले तक सुनाई दी जिससे वहां भी इमारतों में कंपन महसूस किया गया। दहशत में आए लोग इधर-उधर भागते नजर आए। गोरखपुर दक्षिणी के खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा, बेलघाट से लेकर आजमगढ़ की सीमा तक के लोगों ने इस तेज आवाज को सुनने का दावा किया है।
फाइटर प्लेन के गुजरने के बाद तेज धमाका
जोरदार धमाके के बाद लोगों के मन में किसी हमले की आशंका पैदा हो गई जिसके चलते उनके मोबाइल फोन लगातार बजने लगे। सभी एक-दूसरे से धमाके का कारण जानने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोगों को तो यह भी लगा कि कहीं पाकिस्तान से कोई मिसाइल हमला तो नहीं हो गया। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने तुरंत इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया। प्रशासन ने पुष्टि की है कि यह आवाज वायुसेना के नियमित अभ्यास का हिस्सा थी। सुपरसोनिक बूम के कारण यह तेज आवाज सुनाई दी और लोगों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 9 बजे के आसपास एक विमान के गुजरने की आवाज के तुरंत बाद तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी जिससे लोगों के चेहरे पर स्पष्ट दहशत देखी जा सकती थी।
यह भी पढ़ें: अब हर बुजुर्ग को नहीं मिलेगी पेंशन! जानिए इस राज्य के CM ने क्यों उठाया यह बड़ा कदम
सुपरसोनिक बूम बना धमाके की वजह
धमाके की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग भी डर गए और यह देखने के लिए भागे कि कहीं कोई बम या मिसाइल तो नहीं गिरी है लेकिन उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आ गए और लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह तेज आवाज सुपरसोनिक विमान के गुजरने के कारण उत्पन्न हुए सुपरसोनिक बूम की वजह से थी। उन्होंने बताया कि जब कोई विमान ध्वनि की गति से तेज चलता है तो ध्वनि तरंगें संकुचित होती हैं जिससे एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई देती है। अधिकारियों ने इसे महज एक सामान्य प्रक्रिया बताया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।