अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर मानव तस्करी में गई 4 भारतीयों की जान, मास्टरमाइंड को आज मिलेगी सजा

Edited By Updated: 28 May, 2025 12:36 PM

men face prison for human smuggling after an indian family of 4 died

अमेरिका-कनाडा सीमा पर  मानव तस्करी में  भारतीय परिवार के चार सदस्यों की मौत के मामले में बुधवार को सजा सुनाई जाएगी मिनीपोलिस, 28 मई (एपी) कनाडा की सीमा के सुदूरवर्ती...

 Washington: अमेरिका-कनाडा सीमा पर  मानव तस्करी में  भारतीय परिवार के चार सदस्यों की मौत के मामले में बुधवार को सजा सुनाई जाएगी मिनीपोलिस, 28 मई (एपी) कनाडा की सीमा के सुदूरवर्ती क्षेत्र से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करते समय भारत के चार सदस्यों वाले एक परिवार की हाड़ जमा देने वाली ठंड से मौत हो जाने की घटना के तीन साल से अधिक समय बाद दो व्यक्तियों को बुधवार को मिनेसोटा में मानव तस्करी के आरोप में सजा सुनाई जाएगी।

 

अभियोजकों ने इस घटना को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है। संघीय अभियोजकों ने कथित सरगना हर्षकुमार रमनलाल पटेल के लिए लगभग 20 वर्ष की जेल की सजा तथा परिवार को लेने आने वाले चालक स्टीव एंथनी शैंड के लिए लगभग 11 वर्ष की जेल की सजा की सिफारिश की है। जेल की सजा का फैसला अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉन टुनहेम पर निर्भर है।

 

अधिकारियों के अनुसार, 39 वर्षीय जगदीश पटेल, उनकी पत्नी वैशालीबेन (जो लगभग 30 वर्ष की थीं), उनकी 11 वर्षीय बेटी विहांगी और तीन वर्षीय बेटा धार्मिक की ठंड से मौत हो गई। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को 19 जनवरी, 2022 को मैनिटोबा और मिनेसोटा की सीमा के ठीक उत्तर में उनके शव मिले थे। हर्षकुमार पटेल और उनका परिवार गुजरात के डिंगूचा गांव से थे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!