Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 May, 2025 01:31 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में तनाव का माहौल है। इस वजह से सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक खास नज़ारा देखने को मिला।...
नेशनल डेस्क. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में तनाव का माहौल है। इस वजह से सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक खास नज़ारा देखने को मिला। अमरनाथ एक्सप्रेस में सवार होने के लिए पहुंचे सैन्यकर्मियों का जोश देखकर हर कोई देशभक्ति की भावना से भर गया।
भारत माता की जयकारों से गूंजा स्टेशन
इन जवानों को फूलमालाएं पहनाई गईं और उनके माथे पर तिलक लगाया गया था, जब उन्होंने "भारत माता की जय" के नारे लगाए, तो पूरा रेलवे स्टेशन गूंज उठा। वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने भी उनके साथ "वंदे मातरम" और "भारत माता की जय" बोलकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।

ड्यूटी पर लौटे जवान
गोरखपुर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के कई जवान शामिल थे, जिनमें सुबेदार गुड्डू यादव, नायक रोहित यादव, नायक आशीष यादव और हवलदार धर्मेंद्र, 13-कुमायूं रेजीमेंट में तैनात हैं। इसके अलावा CRPF के ASI सुरेंद्र यादव भी जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी पर हैं। ये सभी जवान छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे, लेकिन ऑपरेशन शुरू होने के बाद उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गईं। इस ऑपरेशन का नाम "सिंदूर" बताया जा रहा है, जो पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के खिलाफ चलाया जा रहा है। जंगल कौड़िया क्षेत्र के रहने वाले पन्नेलाल यादव भी सेना में हैं। गुरुवार शाम को इन सभी जवानों को वापस ड्यूटी पर लौटने का संदेश मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत तैयारी शुरू कर दी।
भावुक विदाई

जब ये जवान शुक्रवार को अमरनाथ एक्सप्रेस में सवार होने के लिए स्टेशन पहुंचे, तो गौरव शक्ति पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के सदस्यों और अन्य यात्रियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ट्रेन के आने पर सभी ने मिलकर "भारत माता की जय" का नारा लगाया और जवान अपनी सीटों पर बैठ गए। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने भी सैनिकों का बहुत आदर-सत्कार किया।
इस दौरान एक भावुक पल भी आया, जब सुबेदार गुड्डू यादव को छोड़ने के लिए उनकी दो बेटियां आर्या और रिया रेलवे स्टेशन पर आईं। ट्रेन रवाना होने के समय दोनों बेटियां अपने पिता से लिपटकर रोने लगीं। आर्या और रिया अपने पिता को इस तरह जाते देखकर बहुत दुखी थीं। सूबेदार गुड्डू यादव भी कुछ पल के लिए भावुक हो गए, लेकिन फिर उन्होंने अपनी बेटियों को संभाला और उन्हें चिंता न करने के लिए कहा। बेटियों को समझाने के बाद वे हंसते हुए अपने पिता को विदा करके घर लौट गईं।
संक्षेप में पहलगाम हमले के बाद सैन्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और गोरखपुर से कई जवान जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर उन्हें भावुक विदाई दी गई, जिसमें देशभक्ति के नारे और प्यार भरे पल शामिल थे।