बेंगलुरु: मामूली विवाद ने लिया खौफनाक रूप, पति ने ब्यूटीशियन पत्नी पर फेंका तेजाब

Edited By Updated: 24 May, 2025 02:39 PM

minor dispute takes horrific turn husband throws acid on beautician wife

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मोबाइल फोन पर तेज़ आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर शौचालय साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तेजाब फेंक दिया।

नेशनल डेस्क : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मोबाइल फोन पर तेज़ आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर शौचालय साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी की। पुलिस ने बताया कि घटना 19 मई को उत्तरी बेंगलुरु के सिद्धहल्ली स्थित एनएमएच लेआउट में हुई। पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय महिला का सिर और चेहरा झुलस गया और अब वह खतरे से बाहर बताई जा रही है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक, पेशे से ‘ब्यूटीशियन' महिला ने आरोप लगाया है कि रात करीब नौ बजे उसके पति ने उससे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो वह उसे परेशान करने लगा।

PunjabKesari

 महिला की शिकायत के अनुसार उसने किसी तरह पैसे जुटा लिए। पुलिस ने बताया कि बाद में वह शराब पीकर घर आया और अपने मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाने बजाने लगा, जब महिला ने उससे आवाज धीमी रखने को कहा तो उसने मना कर दिया। पुलिस के अनुसार दंपति के बीच बहस हुई, इसके बाद आरोपी व्यक्ति शौचालय साफ करने वाले तेजाब की बोतल लाया और कथित तौर पर महिला के सिर व चेहरे पर डाल दिया। पुलिस ने बताया कि जब महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी तो वह भाग गया, इसके बाद पड़ोसियों ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कहा, "हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!