‘मोदी सरकार ने पहली बार पाकिस्तान को सही जवाब दिया’, BSF कार्यक्रम में गरजे अमित शाह

Edited By Radhika,Updated: 23 May, 2025 01:08 PM

modi government gave the right answer to pakistan for the first time  amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली में BSF के जवानों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बात की और इसकी जमकर प्रशंसा की। अमित शाह ने कहा कि इस ऑपरेशन की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है, क्योंकि...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली में BSF के जवानों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बात की और इसकी जमकर प्रशंसा की। अमित शाह ने कहा कि इस ऑपरेशन की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है, क्योंकि भारत ने इसमें आतंकी अड्डों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया है।

गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि पहले भारत केवल रक्षात्मक प्रतिक्रिया देता रहा है, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत ने पहली बार उरी आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान में घुसकर दिया था। शाह ने कहा कि उरी से भी ज्यादा कठोर और अंदर घुसकर जवाब बालाकोट में दिया गया था। 'ऑपरेशन सिंदूर' में भी भारत ने इसी तरह मजबूत और निर्णायक जवाब दिया है।

PunjabKesari

मोदी सरकार ने दिया पाकिस्तान को उचित जवाब-

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार से पहले पाकिस्तान को कभी भी उचित और करारा जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया है।

'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी गिनाई-

अमित शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी का ब्योरा देते हुए बताया कि 8 मई को दो बड़े आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना या उनके एयरबेस को निशाना नहीं बनाया, बल्कि केवल आतंकी अड्डों पर हमला किया था। हालांकि, पाकिस्तान ने जवाबी सैन्य कार्रवाई करके यह साबित कर दिया कि आतंकियों पर हमला उनकी सेना पर हमला है, यानी पाकिस्तान आतंकियों को अपनी सेना का हिस्सा मानता है। शाह ने बताया कि पाकिस्तान की इस सैन्य कार्रवाई के जवाब में 9 तारीख को भारतीय सेना ने उनके एयरबेस को उड़ा दिया।

PunjabKesari

दुनिया में आतंक पाक प्रायोजित है-

गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी हरकतों से यह साबित कर दिया है कि दुनिया में आतंकवाद पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि किस तरह आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान सेना के अधिकारी शामिल हुए, जिससे उनका आतंकवाद से सीधा संबंध उजागर होता है। शाह ने गर्व से कहा कि 100 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तान में जिस तरह से जवाब दिया गया, उस पर पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है।

उन्होंने BSF के जवानों की सराहना करते हुए कहा, "जब तक बीएसएफ है, तब तक पाकिस्तान की सेना एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती, ये देश का भरोसा है।" यह बयान सीमा सुरक्षा बल की क्षमताओं और देश की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!