Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 Mar, 2023 09:36 AM

लोगों के दिलों में पीएम मोदी की क्या छवि इसका हाल ही में एक सबूत देखने को मिला दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कर्नाटक का एक किसान बस पर लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को चूमते हुए दिख रहा है और उनके प्रति प्यार...
बैंगलोर: लोगों के दिलों में पीएम मोदी की क्या छवि इसका हाल ही में एक सबूत देखने को मिला दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कर्नाटक का एक किसान बस पर लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को चूमते हुए दिख रहा है और उनके प्रति प्यार जाहिर करता है जो बेहद ही भावूक कर देने वाला सीन है।
दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। इस बीच एक किसान का पीएम मोदी के प्रति अद्धभूत प्यार देखने को मिला। यह किसान पीएम की तस्वीर पर हाथ फेरते हुए भावुक लहजे में कहता है कि मुझे एक हजार रुपये मिल रहे थे, आपने मुझे 500 रुपये और दिलवाए। आपने हमारी स्वास्थ्य देखभाल के लिए 5 लाख रुपये देने का फैसला किया, आप दुनिया जीत लेंगे।
वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के समर्थक और कार्यकर्ता काफी खुश हैं। बता दें कि दरअसल G20 समिट के विज्ञापन में KSRTC की बस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है। जिस पर यह किसान अपना प्यार इजहार करता हुआ दिखाई दिया.।