New GST rates on Car: इस दीवाली कम कीमत पर घर लाएं अपनी ड्रीम कार, SUV, हैचबैक और हाइब्रिड कारों पर कम हुई GST दरें

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 12:42 PM

new gst rates on cars get your dream car at a lower price this diwali

अगर आप एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। GST Council की मीटिंग में लिए गए अहम फैसलों में कारों पर लगने वाली जीएसटी को भी कम किया है। अब GST के चार स्लैब (5%,12%, 18% और 28%) की जगह सिर्फ दो ही स्लैब (5% और 18%) होंगे।...

ऑटो डेस्क: अगर आप एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। GST Council की मीटिंग में लिए गए अहम फैसलों में कारों पर लगने वाली जीएसटी को भी कम किया है। अब GST के चार स्लैब (5%,12%, 18% और 28%) की जगह सिर्फ दो ही स्लैब (5% और 18%) होंगे। यह नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा।

PunjabKesari

छोटी और मीडियम कारों पर मिलेगा बड़ा फायदा

GST Council के नए फैसले के अनुसार छोटी कारों पर GST की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। इस कैटेगरी में वो कारें शामिल हैं, जिनमें 1200cc तक का पेट्रोल इंजन या 1500cc तक का डीजल इंजन है और जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है।

इस बदलाव का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो छोटी और कॉम्पैक्ट कारें खरीदना चाहते हैं। इन कारों की कीमतें 5-10% तक कम होने की उम्मीद है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों की कई लोकप्रिय गाड़ियां शामिल हैं जैसे:

  • मारुति सुजुकी: स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, इग्निस और ब्रेजा

  • हुंडई: वेन्यू, आई10, आई20 और ऑरा

  • टाटा मोटर्स: नेक्सन, पंच, टिगोर और टियागो

  • किआ: सॉनेट

ये भी पढ़ें- IPL लवर्स के लिए बुरी खबर! GST Reforms के बाद बढ़ गए टिकट के दाम, पहले  से इतनी महंगी हुई टिकट

 

Hybrid और Electric वाहनों पर GST

बड़ी इंजन वाली हाइब्रिड कारें जैसे टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस अब महंगी हो सकती हैं क्योंकि उन्हें 40% के नए स्लैब में डाल दिया गया है। 1500cc इंजन और 4 मीटर से कम लंबी हाइब्रिड कारों पर 18% जीएसटी लगेगा। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के जीएसटी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन पर पहले की तरह 5% जीएसटी लगता रहेगा, जिससे उनकी कीमतें स्थिर रहेंगी।

लग्जरी कारों पर पड़ेगा असर

बड़ी SUV और लग्जरी कारों, जिनमें 1500cc से बड़ा इंजन और 4 मीटर से ज्यादा लंबाई है, उन पर अब 40% जीएसटी के साथ 22% तक सेस लगेगा। कुछ मॉडलों पर कुल टैक्स पहले से कम हो सकता है, लेकिन कई गाड़ियां महंगी भी हो सकती हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!