इस भारतीय क्रिकेटर के घर गूंजी दोहरी किलकारी, बने जुड़वा बेटों के पापा, नन्हे हाथों की प्यारी तस्वीर भी की शेयर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jun, 2025 12:09 PM

nitish rana became the father of twin sons

भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के घर खुशियों की किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी साची मारवाह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को नितीश और साची ने सोशल मीडिया पर एक संयुक्त पोस्ट के ज़रिए अपने फैंस और दोस्तों के साथ साझा किया। यह घोषणा 16 जून...

नेशनल डेस्क। भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के घर खुशियों की किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी साची मारवाह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को नितीश और साची ने सोशल मीडिया पर एक संयुक्त पोस्ट के ज़रिए अपने फैंस और दोस्तों के साथ साझा किया। यह घोषणा 16 जून को की गई जिसके साथ उन्होंने अपने नवजात बेटों के नन्हे हाथों की एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की।

2019 में हुई थी शादी, साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई

आपको बता दें कि नितीश राणा ने 18 फरवरी 2019 को इंटीरियर डिज़ाइनर साची मारवाह से शादी की थी। साची मशहूर कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा की कजिन बहन भी हैं।

इस खुशखबरी पर क्रिकेट जगत से नितीश और साची को ढेर सारी बधाईयाँ मिल रही हैं। ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, हमारी नन्हीं सी खुशियों के आगमन पर बधाई। मैं वादा करती हूँ कि मैं ऐसी बुआ बनूँगी जिसका हर बच्चा सपना देखता है। वेंकटेश अय्यर, पीयूष चावला, राहुल तेवतिया, रमनदीप सिंह जैसे कई साथी क्रिकेटर्स ने भी नितीश को पिता बनने पर शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

 

नितीश राणा का क्रिकेट करियर

नितीश राणा ने 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक सिर्फ एक वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं ये तीनों मैच उन्होंने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे। एक वनडे में उन्होंने 7 रन बनाए जबकि दो टी20 पारियों में उनके नाम 15 रन दर्ज हैं इसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला।

PunjabKesari

 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नितीश ने 54 मैचों में 2954 रन बनाए हैं वहीं 78 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 2281 रन हैं। आईपीएल में उन्होंने कुल 118 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। नितीश ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए की थी। दो सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद वह सात सीज़न तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे। 2025 से पहले KKR ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था जिसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले 11 मैचों में नितीश राणा ने 217 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!