Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Dec, 2022 02:11 AM

बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की ढाका में शनिवार को प्रस्तावित रैली से पहले पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प में बुधवार को कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।
नेशनल डेस्क : बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की ढाका में शनिवार को प्रस्तावित रैली से पहले पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प में बुधवार को कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘झड़प में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है।''
सरकारी ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के कर्मचारियों ने संवाददाताओं को बताया कि विपक्षी दल के कई कार्यकर्ताओं का उपचार किया जा रहा है। हिंसा स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विपक्षी दलों के समर्थकों ने देसी बम फेंके और पथराव किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रबड़ की गोलियां चलाईं।
बीएनपी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दोपहर में उनकी शांतिपूर्ण रैली पर हमला किया, जब कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में इकट्ठा हो रहे थे। पार्टी ने दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में कम से कम दो कार्यकर्ता मारे गए। ढाका रैली से पहले बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) समूचे देश में कई शांतिपूर्ण सभाएं आयोजित कर रही है।