Edited By Pardeep,Updated: 04 Feb, 2023 09:15 PM

सुपरस्टार शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘पठान' ने दस दिनों में दुनियाभर में 729 करोड़ रुपये की कमाई की है।
मुंबईः सुपरस्टार शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘पठान' ने दस दिनों में दुनियाभर में 729 करोड़ रुपए की कमाई की है।
यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में (हिंदी में 13.50 करोड़ रुपए, डब वर्जन से 50 लाख रुपए) 14 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे इसने देश में दस दिनों में कुल 453 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
फिल्म ने विदेश में अब तक 276 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसके बाद इसने दुनियाभर में कुल 729 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। स्टूडियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘पठान' दुनिया भर में केवल 10 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।