'2047 तक भारत को इस्लामी देश बनाना चाहता है PFI'...महाराष्ट्र ATS ने किया बड़ा खुलासा

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2023 12:28 PM

pfi wants to make india an islamic country by 2047 maharashtra ats

महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने दावा किया है कि पिछले साल केंद्र द्वारा प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (PFI) का उद्देश्य 2047 तक भारत में इस्लाम का शासन स्थापित करना था।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने दावा किया है कि पिछले साल केंद्र द्वारा प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (PFI) का उद्देश्य 2047 तक भारत में इस्लाम का शासन स्थापित करना था। एजेंसी के मुताबिक, अपने इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उसकी विदेश या अन्य संगठनों की मदद से हथियार और गोला-बारूद हासिल करने की भी योजना थी। ATS ने PFI के पांच सदस्यों के खिलाफ पिछले हफ्ते एक स्थानीय अदालत में दाखिल आरोप पत्र में यह बात कही। इन लोगों को गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।

 

विभिन्न राज्यों में कई एजेंसियों की छापेमारी के बाद राज्य ATS ने पिछले साल सितंबर में पांच PFI सदस्यों - मजहर खान, सादिक शेख, मोहम्मद इकबाल खान, मोमिन मिस्त्री और आसिफ हुसैन खान को गिरफ्तार किया था। ATS  ने 2 फरवरी को दाखिल किए गए आरोप पत्र में ‘‘भारत 2047- भारत में इस्लाम के शासन की ओर'' नामक एक दस्तावेज जब्त करने का दावा किया है। ATS के अनुसार, इस दस्तावेज में ‘‘सरकार को गिराने के लिए'' समूह (PFI) के सदस्यों के लिए खाका मुहैया कराया गया है।

 

आरोप पत्र के अनुसार, ‘‘हम ऐसे 2047 का सपना देखते हैं, जब राजनीतिक सत्ता मुस्लिम समुदाय के पास वापस आ गई हो, जिससे इसे ब्रितानी शासन ने अन्यायपूर्ण तरीके से छीन लिया था। इसके लिए सबसे पहला खाका मुस्लिम समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ शुरू होता है, जिसके लिए ‘एम्पावर इंडिया फाउंडेशन' के नाम से एक अलग खाका पहले से ही मुहैया कराया जा चुका है।'' दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘इसके लिए मुस्लिम समुदाय को बार-बार उसकी परेशानियों की याद दिलाने की आवश्यकता है और जहां परेशानियां नहीं है, वहां इन्हें पैदा करने की जरूरत है। पार्टी सहित हमारे सभी अग्रिम संगठनों को विस्तार करने और नए सदस्यों की भर्ती पर ध्यान देना चाहिए।''

 

आरोप पत्र में दावा किया गया है कि PFI राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को केवल उच्च जाति के हिंदुओं के कल्याण में रुचि रखने वाले संगठन के रूप में पेश करके समुदायों के बीच विभाजन पैदा करना चाहता था। ATS ने कहा कि आरोपियों ने अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कई प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किए। आरोप पत्र में दावा किया गया है कि आरोपी इकबाल के उपकरणों से मिले एक अन्य दस्तावेज में उनके महाराष्ट्र में विस्तार की योजनाओं की जानकारी दी गई है। एटीएस ने दावा किया कि संगठन (PFI) की अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विदेश या अन्य संगठनों की मदद से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने की भी योजना थी। 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!