ईरान से लौटे भारतीयों ने की पीएम मोदी की सराहना, बोले- वापिस लाने के लिए धन्यवाद

Edited By Rahul Rana,Updated: 24 Jun, 2025 04:35 PM

pm modi lauded by allahabad evacuees for safe return

ईरान में चल रहे तनाव के कारण पिछले दस दिनों से फंसे प्रयागराज के करीब 90 भारतीय नागरिक सोमवार की शाम अपने गृहनगर वापस लौट आए। इन तीर्थयात्रियों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंधु के तहत सुरक्षित वापस लाया गया।

National Desk : ईरान में चल रहे तनाव के कारण पिछले दस दिनों से फंसे प्रयागराज के करीब 90 भारतीय नागरिक सोमवार की शाम अपने गृहनगर वापस लौट आए। इन तीर्थयात्रियों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंधु के तहत सुरक्षित वापस लाया गया। रविवार रात एक विशेष विमान 285 भारतीय नागरिकों को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जिनमें से ये 90 लोग ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज पहुंचे।

प्रयागराज के इन तीर्थयात्रियों में एक परिवार के 20 सदस्य भी शामिल थे, जो 20 मई को ईरान गए थे और 13 जून को वापस लौटने वाले थे।



पीएम मोदी पर था विश्वास

समूह की 58 वर्षीय सदस्य होमा नाज़िम ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "ईरान में फंसे रहने के दौरान मोदी सरकार और भारतीय दूतावास के अधिकारी हमारी हर संभव मदद करते रहे। उनके सहयोग के लिए हमारे पास धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं हैं।" उन्होंने आगे बताया, "जब भारतीय दूतावास के अधिकारी हमसे जुड़े तो हमें काफी सुरक्षा और आश्वासन मिला। चाहे वह रहने की व्यवस्था हो या दवाइयों का इंतजाम, मशहद शहर में दूतावास के कर्मचारी दिन-रात भारतीय नागरिकों की सहायता करते रहे। हमें पूरा विश्वास था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार हमें सुरक्षित वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।"

यह भी पढ़े : ट्रंप की अपील हवा में ! संघर्षविराम के बाद भी गरजे इरानी मिसाइल, इजराइल बोला-अब खैर नहीं...‘‘कांप उठेगा तेहरान ''

सभी घबराए हुए थे

70 वर्षीय सईदा बेगम ने भी अपनी बात साझा करते हुए कहा, "हमने ईरान में हवा में मिसाइलें उड़ते हुए देखीं, जिससे पूरा समूह काफी घबराया हुआ था। ऐसे खतरनाक हालात में मोदी सरकार और दूतावास ने जो मदद की, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं।" इस पूरी प्रक्रिया में सरकार की तत्परता और दूतावास के समन्वय की बदौलत सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित अपने देश लौट सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!