Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Jun, 2025 12:04 PM

पंजाब पुलिस ने बुधवार को एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जो अपने चैनल "जान महल" के जरिए करीब 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर तक पहुंच चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जसबीर सिंह पर पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क से जुड़ने का आरोप है।
नेशनल डेस्क: पंजाब पुलिस ने बुधवार को एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जो अपने चैनल "जान महल" के जरिए करीब 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर तक पहुंच चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जसबीर सिंह पर पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क से जुड़ने का आरोप है।
रूपनगर जिले के महलान गांव के रहने वाले जसबीर सिंह को मोहाली स्थित राज्य विशेष संचालन सेल (SSOC) ने कारगर खुफिया जानकारी के आधार पर हिरासत में लिया है। जसबीर सिंह हाल ही में गिरफ्तार होने वाली हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा के बाद दूसरा डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनसे उनकी नियमित बातचीत भी होती थी।
पंजाब पुलिस के मुताबिक, जसबीर सिंह का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संदिग्ध एजेंट शकीर उर्फ जुट्ट रंधावा से करीबी संबंध था, जो भारतीय मूल का है और पाकिस्तान के लिए काम करता है। इसके अलावा, वह ईमान-उर-रहीम उर्फ डेनिश नाम के पाकिस्तानी नागरिक से भी जुड़े थे, जो पहले जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित हो चुका है और पाकिस्तान हाई कमीशन में काम कर चुका है।