Edited By Yaspal,Updated: 18 Jul, 2022 09:33 PM

राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी देने वाला पत्र मिला है। सांसद ने सोमवार को अपने नई दिल्ली स्थित बंगले पर यह हस्तलिखित पत्र मिलने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री से मामले की जांच करवाने की मांग...
नेशनल डेस्कः राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी देने वाला पत्र मिला है। सांसद ने सोमवार को अपने नई दिल्ली स्थित बंगले पर यह हस्तलिखित पत्र मिलने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री से मामले की जांच करवाने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार खुद को 'कादिर अली राजस्थानी' बताने वाले एक शख्स ने भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि 'वे मीणा मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हैं और हिंदुओं की वकालत करते हैं और खुद को हिंदू नेता मानते हैं।'
पत्र में उस व्यक्ति ने कहा कि कुछ दिन पहले मीणा ने उदयपुर हत्याकांड के मृतक कन्हैया लाल के परिवार को एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी और मुसलमानों को तालिबानी कट्टरपंथी कहा था। कतिपय पत्र में 'पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वालों को सबक सिखाने' की बात कही गई है। मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और नई दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।