Edited By Pardeep,Updated: 04 Jun, 2025 11:09 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल 2025 ट्रॉफी जीत का जश्न बुधवार को एक भीषण हादसे में तब्दील हो गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इस दुखद घटना में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 अन्य लोग घायल...
नेशनल डेस्कः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल 2025 ट्रॉफी जीत का जश्न बुधवार को एक भीषण हादसे में तब्दील हो गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इस दुखद घटना में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 अन्य लोग घायल हो गए हैं। अब इस पूरे हादसे पर आरसीबी की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।
हम इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हैं, सभी फैंस से अनुरोध सुरक्षित रहें
बेंगलुरु में आरसीबी टीम की विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में हुई 11 लोगों की मौत के बाद अब फ्रेंचाइजी की तरफ से आधिकारिक बयान भी आ गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हम मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी दुखी हैं, जिसमें टीम के आज दोपहर में यहां आने के बाद पूरे बेंगलुरु में लोगों की भीड़ जुटने की बात कही गई है। सभी की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आरसीबी इस घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद हमने अपने कार्यक्रम में संशोधन किया और स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन किया। हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें।
घटना का पूरा विवरण:
यह हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों प्रशंसक RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम के बाहर जमा हुए थे। जैसे ही टीम के स्वागत की खबर फैली, भीड़ बेकाबू हो गई और कई लोगों ने स्टेडियम में घुसने की कोशिश में गेट तोड़ दिए। इस अफरातफरी के दौरान भगदड़ मच गई।
कुछ लोगों को दम घुटने, भीड़ में दबने और गिरने से गंभीर चोटें आईं। घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया:
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बोरिंग अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए कहा: “यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 33 लोग घायल हैं।” उन्होंने घायलों का मुफ्त इलाज करवाने और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।