असम-मेघालय सीमा विवाद: हिमंत बिस्वा सरमा और सीएम संगमा आज करेंगे बैठक, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 30 Sep, 2023 06:28 AM

read the country s big news in morning news brief

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा शनिवार को मुलाकात करेंगे और विवाद के शेष छह मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

नेशनल डेस्कः मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा शनिवार को मुलाकात करेंगे और विवाद के शेष छह मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक कोइनाधोरा में असम राज्य अतिथि गृह में होने वाली है। साथ ही इस बैठक में संबंधित क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष और दोनों राज्यों के मुख्य सचिव भी शामिल होंगे। दोनों राज्यों के बीच विवाद के जिन क्षेत्रों को सुलझाना है, उन पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने पहले कई दौर की बातचीत की है। 
PunjabKesari
राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में जनाक्रोश यात्रा में होंगे शामिल 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा में शामिल होंगे। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कल इस बारे में जानकारी दी। राहुल गांधी कालापीपल में 30 सितंबर को कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को संबोधित करेंगे।

अखिल भारतीय महिला समन्वय की दो दिवसीय बैठक जयपुर में 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला समन्वय की अखिल भारतीय बैठक शनिवार से केशव विद्यापीठ, जामडोली में शुरू होगी। इस दो दिवसीय बैठक में पूरे देश से लगभग 300 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। 

आज 'संकल्प शपथ' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुबह 10 बजे यहां भारत मंडपम में देश में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशिष्ट कार्यक्रम‘संकल्प सप्ताह'का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार‘संकल्प सप्ताह'आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा है।

कावेरी प्राधिकरण के आदेश को चुनौती देने के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा कर्नाटक 
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) और उच्चतम न्यायालय के समक्ष 30 सितंबर को पुनर्विचार याचिका दाखिल कर बताया जाएगा कि राज्य के पास पानी नहीं है और वह पानी नहीं छोड़ सकता। 

ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई आज
वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने की चाबी यहां के जिलाधिकारी को सौंपने का आग्रह करने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई स्थगित कर दी। मामले की सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधिवक्‍ता का अनुरोध स्वीकार कर लिया, जिन्होंने बहस की तैयारी के लिए और समय देने का अनुरोध किया था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को तय की है।

इंफाल घाटी में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण,आज कर्फ्यू में रहेगी ढील
मणिपुर की इंफाल घाटी में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खाली पड़े पैतृक आवास पर हमले की कोशिश समेत हिंसक झड़पों के एक दिन बाद शुक्रवार को स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही। प्राधिकारियों ने इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट जिलों में सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी ताकि लोग आवश्यक सामान तथा दवाएं आदि खरीद सकें। दिन के दौरान कोई हिंसा की सूचना नहीं मिलने पर, सरकार ने शनिवार को सुबह पांच बजे से अपराह्न दो बजे तक दोनों जिलों में कर्फ्यू हटाए जाने की घोषणा की है। 

PM मोदी भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा' के समापन समारोह में होंगे शामिल  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'परिवर्तन यात्राओं' के समापन समारोह में शामिल होंगे।पिछले तीन महीने में प्रधानमंत्री मोदी की छत्तीसगढ़ की यह तीसरी यात्रा है। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होंगे।  


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!