PM मोदी आज करेंगे राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात,  मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 02 Oct, 2023 05:30 AM

read the country s big news in morning news brief

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान, वह दोनों राज्यों में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि मोदी राजस्थान में लगभग 7,000 करोड़ रुपए और मध्य प्रदेश में लगभग 19,260 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। 
PunjabKesari
केंद्र सरकार के खिलाफ टीएमसी का हल्ला बोल, जानें क्या है मामला
2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस का धरना कार्यक्रम है। मूल रूप से अभिषेक बनर्जी 100 दिन के पैसे और आवास योजना के पैसे की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे हैं। बंगाल के कई जॉब कार्डधारी भी साथ जा रहे हैं। इस समय देश के पांच राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू है। जिसमें कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल शामिल हैं। इसके अलावा महागठबंधन शासित प्रदेश झारखंड और आम आदमी पार्टी के शासन वाला पंजाब भी शामिल है।

ओडिशा के कुछ हिस्सों में 5 अक्टूबर तक भारी बारिश जारी रहने के आसार 
पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्य झारखंड के ऊपर स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर कम दबाव क्षेत्र के कारण ओडिशा के कुछ हिस्सों में पांच अक्टूबर तक भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी। आईएमडी की ओर से कहा गया कि पिछले 24 घंटे में खुर्दा, पुरी, केंद्रपाड़ा और नयागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई।

कुल्लू से अमृतसर को पहली उड़ान भरी, पर्यटन को मिलेगा लाभ 
दिल्ली से भुंतर को आने वाले एलाइंस एयर के 48 सीटर जहाज ने रविवार को कुल्लू से अमृतसर को पहली उड़ान भरी। यह उड़ान हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तीन दिन कुल्लू से अमृतसर तथा अमृतसर से कुल्लू के लिए होगी। उल्लेखनीय है कि इस उड़ान से सैलानियों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।

कोटा में नवरोज नाट्यशाला का लोकार्पण आज 
राजस्थान के कोटा में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सांगोद विधायक भरतसिंह कुंदनपुर के विधायक कोष की 40 लाख रूपए राशि से राज्य सरकार के उपक्रम कोटा आर्ट गैलरी के जीर्णोद्धार एवं नवरोज नाट्यशाला का लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण समारोह किशोर सागर तालाब के निकट आर्ट गैलरी में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा। 

मुंबई में घटाई गई सीएनजी-पीएनजी की कीमत
महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई और उसके आसपास के उपनगरों में सीएनजी की कीमत में 3 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत में 2 रुपए की कमी की घोषणा की। सीएनजी की संशोधित एमआरपी 76.00 रुपए/किग्रा और घरेलू पीएनजी की 47.00 रुपए होगी। कम की गई ये किमते 1 अक्टूबर 2023 की मध्यरात्रि और 2 अक्टूबर 2023 की सुबह से लागू हो जाएगी। 

156 और 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर खरीदेगी इंडियन एयरफोर्स 
भारतीय वायुसेना एचएएल से 156 और प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलकॉप्टरों खरीदेगी। इसका ऑर्डर शीघ्र ही दिया जाएगा। भारतीय वायुसेना इन्हें चीन और पाकिस्तान सीमा पर तैनात करेगी। इसे रक्षा क्षेत्र में पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के लिए सबसे बड़े प्रयासों में से एक कहा जा सकता है।

'फ्री कश्मीर और भगवा जलेगा', JNU में किसने लिखे देश विरोधी नारे?
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर से देश विरोधी नारे लिखने की घटना सामने आई। जेएनयू कैंपस की दीवारों पर भारतीय जनता पार्टी, प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर को लेकर विवादित नारे लिखे पाए गए हैं। यहीं नहीं कुछ दीवारों पर तो “CAA-NRC” पर क्रॉस के निशाने लगाए गए हैं और “फ्री कश्मीर” जैसे विवादित नारे लिखे गए हैं। 

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!