PM मोदी आज छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का करेंगे दौरा, करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 03 Oct, 2023 05:17 AM

read the country s big news in morning news brief

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे और इस दौरान वह करोड़ों रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे और इस दौरान वह करोड़ों रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री लगभग 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।''
PunjabKesari
दिल्ली सरकार का ‘ग्रीन वॉर रूम' आज से 24 घंटे काम करेगा 
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की निगरानी और शिकायतों के निवारण के लिए दिल्ली सरकार के नियंत्रण केंद्र के रूप में संचालित 'ग्रीन वॉर रूम' तीन अक्टूबर से चौबीस घंटे काम करना शुरू कर देगा। ‘ग्रीन वॉर रूम' की शुरुआत 2020 में हुई थी और इसमें अत्याधुनिक वायु गुणवत्ता निगरानी उपकरण मौजूद हैं। इसमें वैज्ञानिकों तथा डेटा विश्लेषकों समेत विशेषज्ञों का दल काम करता है। 

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बस्तर का दौरा, इस्पात संयंत्र का करेंगे लोकार्पण 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के नगरनार इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' को संबोधित करेंगे। पिछले ढाई महीने में प्रधानमंत्री मोदी की यह कांग्रेस शासित राज्य की चौथी यात्रा होगी। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 12 शिशुओं समेत 24 की मौत 
महाराष्ट्र में नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 12 शिशु समेत 24 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर ने मीडिया को बताया, “पिछले 24 घंटे में, नांदेड़ सरकारी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में 24 लोगों की मौत हुई है। इनमें 12 शिशु हैं जिन्हें कुछ स्थानीय निजी अस्पतालों से यहां भेजा गया था। शेष मृतक वयस्क थे, जिनकी विभिन्न कारणों से मौत हुई।”

जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के लिए आज जम्मू में विपक्षी दलों की बैठक 
विपक्षी दलों के नेता जम्मू-कश्मीर की उभरती स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को यहां बैठक करेंगे। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एम. वाई. तारिगामी ने यह जानकारी दी। तारिगामी ने दावा किया कि यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कराने का फैसला किया है। 

चंद्रबाबू नायडू की पत्नी-बेटे ने की भूख हड़ताल, पूर्व CM की गिरफ्तारी का किया विरोध
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश और उनकी मां ने पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में अनेक समर्थकों के साथ भूख हड़ताल की। लोकेश ने दिल्ली में पार्टी नेताओं और कुछ सांसदों के साथ अपने पिता की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन किया, वहीं उनकी मां भुवनेश्वरी ने आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में भूख हड़ताल की। यह अनशन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।

राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास के लिए पहुंचे। अपने सिर को नीले रंग कपड़े से ढककर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेका। प्रार्थना के बाद वह सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त गए और श्रद्धालुओं द्वारा उपयोग किये गये पानी के बर्तनों को साफ करके ‘सेवा' (स्वैच्छिक सेवा) भी की। राहुल गांधी के मंगलवार को सुबह धार्मिक क्रिया ‘पालकी सेवा' में भी शामिल होने की संभावना है। 

मणिपुर में फिर शुरू हुई हिंसा के पीछे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ, एजेंसियों को मिले सबूत 
मणिपुर में फिर से शुरू हुई हिंसा के पीछे खालिस्तानी आतंकियों का भी हाथ है। खुफिया एजेंसियों को सबूत मिले हैं कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कुकी समुदाय के एक शीर्ष नेता ने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ बैठक की। 3 घंटे चली इस बैठक के बाद खालिस्तानी नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपए हवाला से मणिपुर में उपद्रवियों तक पहुंचाए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!