Edited By Pardeep,Updated: 01 Dec, 2024 03:35 AM
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे आज दिल्ली में एक विशाल रैली में पार्टी के संविधान बचाओ नारे को बुलंद करेंगे। साथ ही वह वक्फ संपत्ति संशोधन विधेयक का भी विरोध करेंगे और जाति जनगणना की मांग को आगे बढ़ाएंगे।
नेशनल डेस्कः कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे आज दिल्ली में एक विशाल रैली में पार्टी के संविधान बचाओ नारे को बुलंद करेंगे। साथ ही वह वक्फ संपत्ति संशोधन विधेयक का भी विरोध करेंगे और जाति जनगणना की मांग को आगे बढ़ाएंगे।
पीएम मोदी भुवनेश्वर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 3 दिन के ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान वो आज भुवनेश्वर में होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
1 दिसंबर 2024 से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अगर आप खासतौर पर डिजिटल गेंमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े लेन-देन के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। तो फिर दिसंबर महीने की पहली तारीख से नए नियम लागू हो रहे हैं। SBI के अनुसार, 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं मिलेंगे।
जय शाह निर्विरोध ICC चेयरमैन चुने गए, आज से कार्यभार संभालेंगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह आज यानी रविवार 1 दिसंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन का पद संभालेंगे। आपको बता दें, बीते 27 अगस्त को आईसीसी के चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में शाह अकेले उम्मीदवार थे। उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया था। वह आज आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को रिप्लेस करेंगे।
महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को बनेगी नयी सरकार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की नयी सरकार पांच दिसंबर को बनेगी और देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने के उम्मीदवारों की दौड़ में सबसे आगे हैं।
OTP के लिए करना पड़ेगा इंतजार
इसके अलावा अब OTP के लिए इंतजार करना पड़ेगा। ट्राई की ओर से कमर्शियल मैसेज और ओटीपी संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का फैसला किया गया है। पहले इसे 31 अक्टूबर को ही लागू करना था लेकिन, बाद में डेडलाइन 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी। नियम में बदलाव करने का मकसद है टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज को ट्रैस करना। जिससे फिशिंग और स्पैम पर रोक लगाई जा सके।
'केजरीवाल के ऊपर स्प्रिट फेंका, उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई', हमले के बाद AAP का आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। शनिवार को मालवीय नगर इलाके में एक शख्स ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंक दिया। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे जानलेवा हमला बताते हुए आरोप लगाया कि इस हमले में केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। हालांकि, पुलिस ने इस तरल पदार्थ को पानी बताया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।