7.5 करोड़ रुपये में खरीदी जमीन, 58 करोड़ रुपये में बेची- बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा पर ED का बड़ा एक्शन

Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Apr, 2025 10:43 AM

robert vadra ed land scam

राजनीति में आने की बात करते ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाड्रा को एक बार फिर समन जारी किया है। यह समन 8 अप्रैल को जांच एजेंसी के सामने पेश न होने पर...

 नेशनल डेस्क: राजनीति में आने की बात करते ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाड्रा को एक बार फिर समन जारी किया है। यह समन 8 अप्रैल को जांच एजेंसी के सामने पेश न होने पर भेजा गया है।

मामला हरियाणा के गुरुग्राम में एक जमीन सौदे से जुड़ा है, जो साल 2008 में हुआ था। आरोप है कि वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने यह जमीन करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी और कुछ ही समय बाद इसे DLF को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। इस भारी-भरकम मुनाफे को लेकर ईडी को शक है कि सौदे में वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। ईडी इस मामले में लंबे समय से जांच कर रही है और अब दोबारा समन जारी कर वाड्रा को पेश होने के लिए कहा गया है।

दिलचस्प बात यह है कि ठीक एक दिन पहले ही वाड्रा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर राजनीति में सक्रिय रूप से कदम रखने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर जनता चाहती है तो वह पूरी ताकत से काम करने को तैयार हैं।

राजनीति में एंट्री की सुगबुगाहट के बीच ईडी की कार्रवाई ने एक बार फिर वाड्रा को राष्ट्रीय बहस के केंद्र में ला खड़ा किया है। अब देखना यह होगा कि क्या वाड्रा इस समन पर एजेंसी के सामने पेश होते हैं या कोई नया मोड़ आता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!