Starlink भारत में जल्द होगी लॉन्च, ₹840 में मिलेगा अनलिमिटेड सैटेलाइट इंटरनेट!

Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 May, 2025 12:11 PM

satellite internet service starlink  indian market starlink plans

भारत के डिजिटल भविष्य को नई ऊंचाई देने के लिए एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि Starlink अपने प्रतिस्पर्धी और बेहद किफायती प्लान्स के जरिए भारत जैसे विशाल बाजार में...

नेशनल डेस्क: भारत के डिजिटल भविष्य को नई ऊंचाई देने के लिए एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि Starlink अपने प्रतिस्पर्धी और बेहद किफायती प्लान्स के जरिए भारत जैसे विशाल बाजार में तहलका मचाने को तैयार है। शुरुआती प्रमोशनल ऑफर में यह सेवा सिर्फ $10 (लगभग ₹840 प्रति माह) में अनलिमिटेड डेटा के साथ मिल सकती है, जो इंटरनेट क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

  स्पेक्ट्रम महंगा, लेकिन Starlink को फर्क नहीं

हालांकि भारत में सैटकॉम स्पेक्ट्रम की लागत पारंपरिक टेलिकॉम सेवाओं की तुलना में अधिक है — जैसे कि शहरी ग्राहकों पर ₹500 अतिरिक्त शुल्क — फिर भी Starlink जैसी मजबूत financial background वाली कंपनी इस चुनौती से आसानी से निपट सकती है।

विश्लेषक अश्विंदर सेठी (Analysys Mason) का कहना है कि ये कंपनियां शुरुआती तौर पर कम कीमत पर सेवाएं उपलब्ध कराकर बड़े ग्राहक वर्ग को जोड़ने की रणनीति अपनाएंगी, ताकि उनकी भारी निवेश की लागत वसूली जा सके।

  क्या हैं नियम और शर्तें?

TRAI ने सैटकॉम सेवाओं के लिए कुछ नियम सुझाए हैं:

  • AGR का 4% शुल्क

  • ₹3,500 प्रति MHz वार्षिक स्पेक्ट्रम शुल्क

  • 8% लाइसेंस फीस

हालांकि, ये नियम फिलहाल प्रस्तावित हैं और सरकार की अंतिम मंजूरी के बाद लागू होंगे।

  एक बाधा: सीमित सैटेलाइट क्षमता

Starlink के पास फिलहाल करीब 7,000 उपग्रह हैं और उसके 40 लाख वैश्विक यूजर्स हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि 2030 तक अगर Starlink अपनी सैटेलाइट संख्या 18,000 तक भी बढ़ा ले, तो भारत में वह केवल 15 लाख यूजर्स को ही कवर कर पाएगा। यानी सेवा की मांग बढ़ने पर क्षमता एक बड़ी चुनौती बन सकती है।

  गांवों और दूर-दराज इलाकों के लिए वरदान

जहां भारत के कई हिस्सों में आज भी हाई-स्पीड इंटरनेट एक सपना है, वहीं Starlink जैसी सेवा दूरदराज के इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी को नया जीवन दे सकती है। यह पहल भारत के डिजिटल इंडिया मिशन को भी मजबूती देगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!