Indore: भाई की हत्या पर बना रही वीडियो, कमा रही पैसा! इंदौर में राजा रघुवंशी की बहन पर आरोप

Edited By Updated: 10 Jun, 2025 08:30 PM

shrasti raghuvanshi sonam raghuvanshi shilong meghalaya

मेघालय की खाई में राजा रघुवंशी की लाश मिलने के बाद पूरा देश इस दर्दनाक हत्याकांड से स्तब्ध है। जहां एक तरफ पुलिस इस सनसनीखेज मामले की परतें खोल रही है, वहीं दूसरी ओर राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों को लेकर कटघरे में आ गई...

इंदौर: मेघालय की खाई में राजा रघुवंशी की लाश मिलने के बाद पूरा देश इस दर्दनाक हत्याकांड से स्तब्ध है। जहां एक तरफ पुलिस इस सनसनीखेज मामले की परतें खोल रही है, वहीं दूसरी ओर राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों को लेकर कटघरे में आ गई हैं।

शुरुआत में सृष्टि ने भाई की मौत पर इमोशनल पोस्ट्स शेयर कर दुख जताया, लेकिन कुछ ही दिनों में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्पा और ब्रांड प्रमोशन से जुड़ी रील्स और वीडियो फिर से दिखने लगे। इससे यूज़र्स का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सोशल मीडिया पर सृष्टि को 'संवेदनहीन' और 'मार्केटिंग मशीन' तक कह डाला।

सृष्टि एक लोकप्रिय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। राजा की शादी के वीडियो, प्री-वेडिंग क्लिप्स और हनीमून की फोटोज़ भी उन्हीं के पेज से वायरल हुईं। यह सब तब हो रहा था जब देश एक युवक की बेरहमी से की गई हत्या का मातम मना रहा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shrasti Raghuwanshi 💫 (@shrasti_raghuwansh)

लोगों का आरोप है कि सृष्टि अपने भाई की मौत को भी एक ‘डिजिटल मौके’ के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं। कई यूज़र्स ने इंस्टाग्राम पर उनके रील्स के स्क्रीनशॉट साझा कर लिखा, "भाई की मौत के बहाने व्यूज और पैसे बटोर रही है", तो कुछ ने यह तक पूछ डाला कि "क्या इंस्टाग्राम अब शोक मनाने की जगह बन गया है?"

हत्याकांड का सच: पत्नी ही बनी साजिश की सूत्रधार

राजा की हत्या का मामला जितना भावनात्मक रूप से लोगों को झकझोर रहा है, उतना ही यह कानूनी रूप से भी जटिल होता जा रहा है। मेघालय पुलिस के मुताबिक, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची।

हनीमून ट्रिप के बहाने राजा को मेघालय ले जाया गया, जहां 2 जून को उसका शव एक गहरी खाई में मिला। शुरुआती बयान में सोनम ने अपहरण की कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस जांच में मामला प्रेम-प्रसंग और योजनाबद्ध हत्या की तरफ मुड़ गया। सोनम समेत पांच लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

सोशल मीडिया पर भाई की हत्या बना ‘कंटेंट’

इस हत्याकांड के इमोशनल और सोशल पहलुओं से ज्यादा सृष्टि रघुवंशी की सोशल मीडिया उपस्थिति लोगों को विचलित कर रही है। कुछ यूज़र्स ने कहा कि “सृष्टि को अगर वाकई अपने भाई से लगाव होता, तो कम से कम वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहती।”

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!