'सोनम पहले भी बेवफा थी, अब फिर वैसी ही निकली...', लोगों को याद आया 10 रुपए का नोट

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Jun, 2025 05:27 PM

sonam gupta is unfaithful raja raghuvanshi murder case update

साल 2016 में एक मामूली ₹10 के नोट पर लिखी एक लाइन – “सोनम गुप्ता बेवफ़ा है” – इंटरनेट पर तूफान बन गई थी। लोगों ने उस समय खूब चुटकुले बनाए, मीम्स शेयर किए और सोनम गुप्ता को दिल तोड़ने वाली एक रहस्यमयी महिला के तौर पर पेश किया। आज करीब 9 साल बाद, एक...

नेशनल डेस्क: साल 2016 में एक मामूली ₹10 के नोट पर लिखी एक लाइन – “सोनम गुप्ता बेवफ़ा है” – इंटरनेट पर तूफान बन गई थी। लोगों ने उस समय खूब चुटकुले बनाए, मीम्स शेयर किए और सोनम गुप्ता को दिल तोड़ने वाली एक रहस्यमयी महिला के तौर पर पेश किया। आज करीब 9 साल बाद, एक बार फिर वही नाम सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह और भी चौंकाने वाली है। इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की शादी को सिर्फ एक महीना ही हुआ था। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। परिवार वालों की शिकायत और पुलिस जांच के बाद 2 जून को राजा का शव मिला। सोनम उस वक्त भी लापता थी। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने पति की हत्या के लिए सुपारी किलर हायर किए थे। वजह? अपनी ही कंपनी में काम करने वाले एक युवक राज कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध।

फिर याद आया इंटरनेट को ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’ वाला मीम

जैसे ही इस केस में सोनम का नाम आया, इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पुराने ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’ वाले जोक्स दोबारा शेयर होने लगे। लोगों ने पुराने नोट की तस्वीर फिर वायरल की और लिखा – "पहले भी बेवफा थी, अब फिर वैसी ही निकली!" साल 2016 में जब पहली बार यह वाकया सामने आया था, तब यह सिर्फ एक मजाक था। लोगों ने सवाल किया था – “सोनम गुप्ता कौन है?” अब जब एक असली सोनम हत्या जैसे गंभीर अपराध में फंसी है, तो सोशल मीडिया यूजर्स फिर उसी पुराने मीम को लेकर सक्रिय हो गए हैं।

 


2016 का मीम कैसे बना विश्वासघात का प्रतीक

10 रुपये के एक नोट पर किसी ने लिखा – “सोनम गुप्ता बेवफ़ा है”। यह फोटो सबसे पहले अगस्त 2016 में वायरल हुई थी। ऐसा कहा गया कि यह किसी दिल टूटे आशिक की कलम से निकला संदेश था। उस वक्त इस एक लाइन ने हज़ारों लोगों को अपनी ओर खींचा। सोनम गुप्ता एक ऐसा नाम बन गई जो ब्रेकअप और धोखे का प्रतीक बन गया।

अब केस में गिरफ्तारी और पूछताछ

पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और हत्या में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सोनम ने ही राजा को रास्ते से हटाने की पूरी साजिश रची। हनीमून के बहाने मेघालय ले जाया गया और वहीं हत्या कर दी गई। यह मामला अब सिर्फ एक हत्या नहीं रह गया है, बल्कि यह सोशल मीडिया की ताकत और पुराने मीम की याद का प्रतीक भी बन गया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!