साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश खिलाड़ी के बीच हुई हाथापाई, एक ने हेलमेट पकड़कर खींचा, दूसरे ने बैट उठाकर दिया जवाब

Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 May, 2025 01:32 PM

south africa bangladesh players fight sa vs ban test

क्रिकेट को भले ही 'जेंटलमैन गेम' कहा जाता है, लेकिन जब भावनाएं बेकाबू हो जाएं तो यही खेल आक्रोश और टकराव का अखाड़ा बन जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा 28 मई 2025 को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में देखने को...

नेशनल डेस्क: क्रिकेट को भले ही 'जेंटलमैन गेम' कहा जाता है, लेकिन जब भावनाएं बेकाबू हो जाएं तो यही खेल आक्रोश और टकराव का अखाड़ा बन जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा 28 मई 2025 को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में देखने को मिला, जब मैदान पर दो खिलाड़ियों के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय मुकाबले के दौरान ये घटना दूसरे दिन हुई। पहले दिन बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 242 रन बनाए थे और दूसरे दिन उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। खासकर 8वें और 9वें विकेट के लिए आई साझेदारियों ने मेज़बान टीम को मज़बूती दी। लेकिन तभी एक ऐसा पल आया, जिसने मैच का माहौल पूरी तरह बदल दिया।

छक्के से भड़का गेंदबाज, फिर हुआ आमना-सामना
मैच के 105वें ओवर में साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर त्शेपो एनटुली गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के 10वें नंबर के बल्लेबाज मोंडोल ने आगे बढ़कर शानदार छक्का जड़ दिया। इसी शॉट के बाद एनटुली आपा खो बैठे और सीधा बल्लेबाज की ओर आक्रामक मुद्रा में बढ़े। दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई और देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया।

हेलमेट पकड़कर खींचा, बैट उठाकर दिया जवाब – वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एनटुली ने मोंडोल को गुस्से में धक्का दिया, जिस पर मोंडोल ने भी उन्हें पीछे धकेला। इसके बाद गेंदबाज ने बल्लेबाज के हेलमेट की ग्रिल पकड़कर उसे दो बार झटका, जिससे माहौल और गरम हो गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि अंपायर तुरंत बीच में आए, वहीं साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ियों ने किसी तरह मामला शांत कराने की कोशिश की। बल्लेबाज मोंडोल भी शांत नहीं रहे और उन्होंने गुस्से में अपना बैट हवा में उठा लिया, मानो जवाब देने के लिए तैयार हों।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले विवाद, क्या पड़ेगा असर?
हालांकि ये लड़ाई नेशनल टीम के खिलाड़ियों के बीच नहीं बल्कि इमर्जिंग लेवल के मैच में हुई, लेकिन साउथ अफ्रीका के लिए ये घटना ऐसे समय पर आई है जब उनकी मुख्य टीम को 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है। टीम इंग्लैंड रवाना होने की तैयारी कर रही है, और ऐसे में इस तरह की घटनाएं पूरे सिस्टम पर सवाल उठा सकती हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!