पाकिस्तान की छवि सुधारने में लगी थी जासूस ज्योति, जानें आगे क्या हुए सनसनीखेज खुलासे

Edited By Updated: 25 May, 2025 03:18 PM

spy jyoti was trying to improve pakistan s image

हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जो धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान गई थी अब 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर ली गई है। शुरुआती जांच में सामने आए तथ्य बेहद चौंकाने वाले हैं जिनसे पता चला है कि ज्योति पाकिस्तान...

नेशनल डेस्क। हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जो धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान गई थी अब 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर ली गई है। शुरुआती जांच में सामने आए तथ्य बेहद चौंकाने वाले हैं जिनसे पता चला है कि ज्योति पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यूबर जीशान हुसैन के लगातार संपर्क में थी। दोनों ने मिलकर यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाए थे जिनका मकसद पाकिस्तान की छवि को सकारात्मक दिखाना था।

'सहिष्णु पाकिस्तान' की छवि बनाने की कोशिश

लाहौर का रहने वाला जीशान हुसैन एक लोकप्रिय पाकिस्तानी यूट्यूबर है जिसकी वीडियो में पाकिस्तान के भारत के प्रति सद्भाव और धार्मिक स्थलों की संरक्षण नीति को दिखाया जाता है। यह ध्यान देने योग्य है कि पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले वैश्विक स्तर पर दर्ज हैं। इसके बावजूद जीशान और ज्योति के वीडियो में पाकिस्तान को एक सहिष्णु और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्र के रूप में पेश किया गया।

 

यह भी पढ़ें: अगले 2 महीने में क्या मचेगी तबाही? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने बढ़ाई दुनिया की धड़कनें, अगर हुई गई सच तो...

 

वीडियो का मुख्य उद्देश्य: 'नैरेटिव वारफेयर'

इन वीडियो को बनाने का मुख्य उद्देश्य भारत में यह धारणा बनाना था कि पाकिस्तान अब बदल रहा है। सुरक्षा एजेंसियां इसे सोशल इंजीनियरिंग और नैरेटिव वारफेयर की रणनीति मान रही हैं। पहलगाम हमले के दो महीने पहले ही ज्योति धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान गई थी। वहां ज्योति ने कताशराज मंदिर में जीशान से मुलाकात की थी जिसके बाद दोनों ने ऐसे वीडियो डाले जिनमें पाकिस्तान की सांस्कृतिक सहिष्णुता को उभारा गया।

सुरक्षा एजेंसियों की गहन जांच

गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा के डेटा को खंगालना शुरू कर दिया है। एजेंसियों को ज्योति के फोन से डिलीट की गई चैट और फोटो डेटा रिकवरी में कई पाकिस्तानी ऑपरेटिव से संपर्क के संकेत मिले हैं। शक है कि उन्होंने बॉर्डर डिप्लॉयमेंट, अटारी सीमा की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी साझा की है।

जीशान लाहौर का एक प्रसिद्ध यूट्यूबर है और सुरक्षा एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ज्योति ने जीशान से अटारी बॉर्डर समेत बॉर्डर डिप्लॉयमेंट के बारे में कोई जानकारी साझा की थी या नहीं। साथ ही जिन 2 पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स के साथ ज्योति ने अली हसन के जरिए मुलाकात की थी क्या वहां जीशान भी मौजूद था इसकी भी जांच की जा रही है। यह मामला भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती बन गया है जो इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!