Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 May, 2025 11:33 AM

भारत सरकार द्वारा सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट...
नेशनल डेस्क। भारत सरकार द्वारा सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज के साथ अपने ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौतों को तत्काल समाप्त कर दिया है और तुर्की कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाया है। एयरपोर्ट के प्रवक्ताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ताओं ने बताया कि सेलेबी को बिना किसी बाधा के संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी ग्राउंड हैंडलिंग सुविधाएं तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपने का निर्देश दिया गया है। सेलेबी मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग 70 प्रतिशत ग्राउंड संचालन संभालती है जिसमें यात्री और कार्गो हैंडलिंग से लेकर पुल संचालन तक कई महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल हैं। यह कंपनी भारत के कई अन्य हवाई अड्डों पर भी कार्यरत है।
यह कठोर निर्णय हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच लिया गया है। इस घटनाक्रम के बाद तुर्की द्वारा पाकिस्तान को कथित समर्थन दिए जाने को लेकर भारत में काफी विरोध देखा जा रहा था। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई इसी विरोध और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर की गई है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों के माध्यम से सभी एयरलाइनों को निर्बाध सेवाएं प्रदान की जाएंगी और सेलेबी के मौजूदा कर्मचारियों को उनकी वर्तमान शर्तों पर नई एजेंसियों में स्थानांतरित किया जाएगा जिससे हवाई अड्डों पर संचालन प्रभावित नहीं होगा।