Edited By Mehak,Updated: 18 May, 2025 11:44 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर खत्म होने की अटकलों को लेकर भारतीय सेना ने साफ किया है कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। सेना ने कहा है कि सीजफायर अभी भी लागू है और इसे खत्म करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा, "आज...
नेशनल डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर खत्म होने की अटकलों को लेकर भारतीय सेना ने साफ किया है कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। सेना ने कहा है कि सीजफायर अभी भी लागू है और इसे खत्म करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा, "आज DGMO स्तर की कोई बातचीत निर्धारित नहीं है। जहां तक 12 मई को DGMO की बातचीत में तय किए गए सीजफायर का सवाल है, तो उसकी कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है।"
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव
हाल ही में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारत के शहरों को निशाना बनाया गया, जिसका भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया।
10 मई को हुआ था सीजफायर समझौता
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर को लेकर समझौता हुआ था। इसके बाद 12 मई को दोनों देशों के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें सीजफायर को बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले लिए गए थे।
सीजफायर के बाद भी पाक की तरफ से हुआ हमला
10 मई को सीजफायर लागू होने के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों पर हमला किया। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया।
भारत सरकार का पाक को सख्त संदेश
इस हमले से पहले भारत सरकार ने आतंकवाद को लेकर बड़ा निर्णय लिया था। सरकार ने कहा है कि यदि भविष्य में कोई भी आतंकी घटना होती है, तो उसे "भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई" माना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना जारी रखता है, तो भारत उसकी सरकार से किसी तरह की बातचीत नहीं करेगा।