Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 Jun, 2025 03:01 PM

आयरलैंड के कॉर्क स्थित अहाकिस्ता स्मारक पर 23 जून को एयर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट में मारे गए लोगों की याद में एक भावुक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन, कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी...
नेशनल डेस्क: आयरलैंड के कॉर्क स्थित अहाकिस्ता स्मारक पर 23 जून को एयर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट में मारे गए लोगों की याद में एक भावुक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन, कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी और भारत के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की उपस्थिति ने इस पल को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
क्यों खास था यह दिन?
23 जून 1985 को एयर इंडिया की फ्लाइट 182 'कनिष्क' आयरलैंड के तट के पास अटलांटिक महासागर में गिर गई थी। विमान में कुल 329 लोग सवार थे, जिनमें से 268 कनाडाई नागरिक थे। यह घटना एक आतंकी हमले का नतीजा थी, और आज भी यह कनाडा और भारत के नागरिक उड्डयन इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी मानी जाती है।
भारत-कनाडा-आयरलैंड की एकजुटता
इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने का संदेश दिया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और ऐसे हादसों से सीख लेकर वैश्विक सुरक्षा में सुधार की आवश्यकता को दोहराया।