आतंकियों ने फिर बनाया बाहरी नागरिक को निशाना, कुलगाम में बैंक मैनेजर को गोली मारी
Edited By Monika Jamwal,Updated: 02 Jun, 2022 11:37 AM

आतंकवादियों ने फिर अपनी कायराना हरकत का सबूत देते हुये कश्मीर में बाहरी नागरिक को निशाना बनाया।
श्रीनगर: आतंकवादियों ने फिर अपनी कायराना हरकत का सबूत देते हुये कश्मीर में बाहरी नागरिक को निशाना बनाया। वीरवार को आतंकियों ने कुलगाम में इलाकाई देहाती बैंक के मैनेजर को गोली मार कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार कुलगाम की इलाकाई देहाती बैंक की कुलगाम शाखा के बैंक मैनेजर को आतंकियों ने उस समय गोली मारी जब वह डयूटी पर था।
बैंक मैनेजर की पहचान विजय कुमार निवासी राजास्थान के तौर पर हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।