चौंकाने वाला अपडेट: आज रात ब्लैकआउट मोड में रहेगा देश, मॉक ड्रिल को लेकर नई गाइडलाइन जारी

Edited By Updated: 07 May, 2025 10:08 AM

the country will be in blackout mode tonight new guidelines issued

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो सीमावर्ती इलाकों में सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं और दोनों देश युद्ध जैसी आपात स्थिति के लिए अपनी कमर कस रहे हैं। इस...

नेशनल डेस्क। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो सीमावर्ती इलाकों में सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं और दोनों देश युद्ध जैसी आपात स्थिति के लिए अपनी कमर कस रहे हैं। इस गंभीर हालात को देखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बुधवार को देश के 244 शहरों में मॉक ड्रिल (युद्ध अभ्यास) और ब्लैकआउट (बिजली बंद) करने का ऐलान किया गया है। राजस्थान के जयपुर समेत राज्य के 28 शहरों में आज शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगी और रात 10 बजे ब्लैकआउट किया जाएगा।

सरकार ने युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आम जनता के लिए नागरिक सुरक्षा और जागरूकता गाइडलाइन भी जारी की है। नागरिकों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और संयम के साथ सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।

युद्ध के दौरान सुरक्षित रहने के 25 मंत्र

I. युद्धकालीन तैयारी

  1. हवाई हमले का सायरन बजते ही घबराएं नहीं, तुरंत सुरक्षित आश्रय स्थल पर जाएं।
  2. अपने घर में कम से कम 7 दिनों का राशन, पीने का पानी और जरूरी दवाएं जमा कर लें।
  3. टॉर्च, पावर बैंक, मास्क और प्राथमिक चिकित्सा किट हमेशा तैयार रखें।
  4. बिजली, गैस और पानी की मुख्य सप्लाई को तुरंत बंद कर दें।
  5. परिवार के सभी सदस्यों के जरूरी दस्तावेज और ब्लड ग्रुप की जानकारी सुरक्षित रखें।

 

PunjabKesari

 

II. बहुमंजिला इमारतों में सावधानी

  1. लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, केवल सीढ़ियों का ही प्रयोग करें।
  2. खिड़कियों से दूर रहें, धमाकों से शीशे टूटकर खतरनाक हो सकते हैं।
  3. घर के बाथरूम की मजबूत दीवार के पास शरण लें यह अपेक्षाकृत सुरक्षित जगह होती है।
  4. अपनी इमारत के हर मंजिल पर निकासी (इमरजेंसी एग्जिट) मार्गों को पहचान कर रखें।
  5. बच्चों के लिए एक अलग सुरक्षा बैग तैयार रखें जिसमें उनकी जरूरत की चीजें हों।

 

यह भी पढ़ें: Video: पाक में 100 KM अंदर घुसकर भारत का वार! 90 आतंकी ढेर, इन खूंखार आतंकियों के आशियाने तबाह

 

III. मुहल्ला/सोसाइटी स्तर पर तैयारी

  1. अपनी कॉलोनी या सोसाइटी के हर गेट पर सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं।
  2. नियमित रूप से साप्ताहिक मॉक ड्रिल और सुरक्षा संबंधी बैठकों का आयोजन करें।
  3. महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के बुनियादी प्रशिक्षण दिलाएं।
  4. अपने पड़ोस में 'नेबरहुड वॉच' ग्रुप बनाएं ताकि आपस में संपर्क बना रहे।
  5. व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर एक अलर्ट ग्रुप बनाएं और किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने से बचें।

IV. सायरन या धमाके के बाद

  1. 'ड्रॉप, कवर, होल्ड' की मुद्रा अपनाएं - जमीन पर लेट जाएं अपने सिर और गर्दन को हाथों से ढक लें और किसी मजबूत चीज को पकड़ लें।
  2. घायल होने पर तुरंत प्राथमिक उपचार करें या दूसरों से मदद लें।
  3. किसी भी संदिग्ध वस्तु को बिल्कुल न छुएं तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें।
  4. रेडियो या सरकार की आधिकारिक चेतावनी के बिना घर से बाहर न निकलें।
  5. अपने पालतू जानवरों के लिए रस्सी, खाने और पानी का इंतजाम रखें।

PunjabKesari

 

V. मानसिक और सामाजिक तैयारी

  1. घर के बुजुर्गों और बच्चों को मानसिक रूप से शांत रखें उन्हें ढांढस बंधाएं।
  2. अपनी सुरक्षा का संदेश 'मैं सुरक्षित हूं' SMS या व्हाट्सएप के जरिए भेजें फोन कॉल करने से बचें ताकि नेटवर्क व्यस्त न हो।
  3. हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखें और धैर्य व संयम से काम लें।
  4. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की फर्जी या बिना पुष्टि वाली सूचनाएं बिल्कुल न फैलाएं।
  5. एकजुट रहें - इस मुश्किल घड़ी में जाति और धर्म का भेद भूलकर देशहित में एक-दूसरे का सहयोग करें।

यह गाइडलाइन युद्ध की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित रहने और सही कदम उठाने में मदद करेगी। सरकार आम जनता से इस मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लेने और इन निर्देशों को ध्यान में रखने की अपील करती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!