अक्टूबर में GST संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि, आठ महीने में पहली बार हुआ एक लाख करोड़ कलेक्शन

Edited By Updated: 01 Nov, 2020 12:46 PM

the gross gst revenue collected of october 2020 is rs 1 point 5 crores

माल और सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रहा। कोरोना महामारी के चलते लागू किये गये लॉकडाउन के बाद आठ महीनों में पहली बार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार निकला है...

बिजनेस डेस्क:  लॉकडालन के बाद अब धीरे धीरे अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के साथ ही राजस्व संग्रह भी बढ़ने लगा है। इस वर्ष अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 105155 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष के इसी महीने में संग्रहित राजस्व की तुलना में 10 फीसदी अधिक है। 

PunjabKesari


वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2020 में जीएसटी राजस्व संग्रह 105155 करोड़ रुपये रहा जिसमें सीजीएसटी 19193 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 25411 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 52540 करोड़ रुपये और 8011 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति उपकर शामिल है। 

PunjabKesari


आईजीएसटी में 23375 करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति उपकर में 932 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर संग्रहित कर शामिल है। वित्त मंत्रालय के अनुसार 31 अक्टूबर तक 80 लाख करदाताओं ने जीएसटीआर 3 बी रिटर्न दाखिल किया है। सरकार ने आईजीएसटी राजस्व में से 25091 करोड़ रुपये सीजीएसटी में और 19427 करोड़ रुपये एसजीएसटी में हस्तातंरित किये हैं। नियमित हस्तातंरण के बाद अक्टूबर में केन्द्र सरकार को 44285 करोड़ रुपये और राज्यों को 44839 करोड़ रुपये मिले हैं। 

PunjabKesari

जीएसटी ककेक्शन में उछाल आना सरकार के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि सरकार राज्यों की 2.35 लाख रुपये की जीएसटी भारपाई के लिए सरकार 1.1 लाख करोड़ रुपये का लोन ले रही है। एक अधिकारी के अनुसा राजस्व वसूली के लिए बनाये गये नये नियम जैसे ई-चालान और एआई के उपयोग के कारण जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!