घरेलू हिंसा और मारपीट की सबसे ज्यादा शिकायतें, राष्ट्रीय महिला आयोग के आंकड़े चौंकाने वाले

Edited By Updated: 04 May, 2025 12:49 PM

the highest number of complaints of domestic violence

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को इस साल अब तक कुल 7,698 शिकायतें मिली हैं जिनमें सबसे ज्यादा शिकायतें घरेलू हिंसा, मारपीट और आपराधिक धमकी के मामलों की हैं। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू हिंसा की 1,594 शिकायतें दर्ज की गईं जो कुल शिकायतों का...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को इस साल अब तक कुल 7,698 शिकायतें मिली हैं जिनमें सबसे ज्यादा शिकायतें घरेलू हिंसा, मारपीट और आपराधिक धमकी के मामलों की हैं। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू हिंसा की 1,594 शिकायतें दर्ज की गईं जो कुल शिकायतों का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा हैं। इस प्रकार की जनवरी में 367, फरवरी में 390, मार्च में 513, अप्रैल में 322 और मई में अब तक दो शिकायतें मिली हैं। इसके बाद आपराधिक धमकी से जुड़ी शिकायतें रहीं, जिनकी संख्या 989 हैं।

इनमें जनवरी में 268, फरवरी में 260, मार्च में 288, अप्रैल में 170 और मई में अब तक तीन शिकायतें दर्ज की गईं हैं। तीसरे स्थान पर मारपीट से जुड़ी शिकायतें रहीं, जिनकी कुल संख्या 950 है। इनके अलावा दहेज उत्पीड़न से संबंधित 916 शिकायत, बलात्कार एवं बलात्कार के प्रयास की 394 शिकायत और गरिमा को ठेस पहुंचाने या छेड़छाड़ की 310 शिकायत दर्ज की गईं। यौन उत्पीड़न की 302 शिकायतें मिलीं जबकि महिलाओं संबंधी साइबर अपराध के 110 मामले दर्ज किए गए।

इसके अलावा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और पीछा करना जैसी शिकायतें भी दर्ज की गईं, हालांकि उनकी संख्या कम रही। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक शिकायतें दर्ज की गईं, जहां पहली तिमाही में कुल 3,921 मामले सामने आए। इनमें जनवरी में 952, फरवरी में 841, मार्च में 957, अप्रैल में 1,087 और मई में अब तक 84 शिकायतें दर्ज की गईं हैं। यह आंकड़ा देश भर की सभी शिकायतों का 50 प्रतिशत से अधिक है। इसके बाद दिल्ली में 688 और महाराष्ट्र में 473 शिकायतें दर्ज की गईं। मध्य प्रदेश में 351, बिहार में 342 और हरियाणा में 306 शिकायतें दर्ज की गईं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!