Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Jun, 2025 12:10 AM

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर में एक निर्माणाधीन स्कूल की इमारत का लेंटर अचानक गिर गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया और घंटों की मशक्कत के बाद...
नेशनल डेस्क: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर में एक निर्माणाधीन स्कूल की इमारत का लेंटर अचानक गिर गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया और घंटों की मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने निर्माण स्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों ने दोषी ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।