इस हफ्ते आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, 25 से 30 मार्च के बीच एक कतार में होंगे ये पांच ग्रह; जानें कैसे देख सकते हैं?

Edited By Yaspal,Updated: 27 Mar, 2023 06:21 AM

these five planets will be in a row between march 25 and 30

खगोल विज्ञान में रूचि रखने वालों के लिये एक बेहतरीन मौका है जब लोग रात के समय आसमान में पांच ग्रहों को एक कतार में देख सकेंगे

नेशनल डेस्कः खगोल विज्ञान में रूचि रखने वालों के लिये एक बेहतरीन मौका है जब लोग रात के समय आसमान में पांच ग्रहों को एक कतार में देख सकेंगे। इन पांच ग्रहों में बुध, बृहस्पति, शुक्र, यूरेनस और मंगल शामिल हैं जो चंद्रमा के निकट एक सीध में रहेंगे। कहां और कब इन्हें देख सकते हैं-

नासा के खगोल विज्ञानी बिल कुक का कहना है कि इन्हें देखने के लिये सबसे बेहतरीन मंगलवार का दिन है। वह कहते हैं कि आपको सूर्यास्त के ठीक बाद पश्चिमी क्षितिज की ओर देखना होगा। ग्रह क्षितिज रेखा से आसमान के बीच तक फैले दिखेंगे। लेकिन, देर मत करिये। सूर्यास्त के बाद बुध और बृहस्पति ग्रह करीब आधे घंटे बाद क्षितिज रेखा में डूब जाएंगे । अगर आसमान साफ है तो इन पांचों ग्रहों को धरती पर कहीं से भी देखा जा सकता है।  

कुक ने कहा, ‘‘यही इन ग्रहों की सुंदरता है। इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है।'' क्या इन्हें देखने के लिये दूरबीन की आवश्यकता होगी - कुक ने कहा कि हो सकती है। उन्होंने कहा कि बृहस्पति, शुक्र और मंगल की चमक तेज होती है इसलिये इसे आसानी से देखा जा सकता है। शुक्र ग्रह आसमान में सबसे अधिक चमकीला रहेगा और लाल चमक के साथ मंगल चंद्रमा के निकट रहेगा। बुध और यूरेनस को ढूंढना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वे धुंधले होंगे। आपको शायद दूरबीन लेने की आवश्यकता होगी। कुक ने कहा कि यदि आप ‘‘ग्रहों के प्रशंसक'' हैं, तो यह यूरेनस को देखने का एक दुर्लभ मौका है, जो आमतौर पर दिखाई नहीं देता । उन्होंने कहा कि आप शुक्र के ठीक ऊपर इसकी हरी चमक देख सकते हैं।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!