इजरायल की इस तकनीक ने ईरान में मचाई तबाही, सैकड़ों क‍िलोमीटर दूर से सही जगह निशाना लगाया

Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Jun, 2025 09:44 PM

this israeli technology caused havoc in iran

हाल ही में ईरान पर हुए सटीक हमलों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। खास बात यह है कि इजरायल ने बहुत दूर होने के बावजूद ईरान के अंदर बैठे खास लोगों पर ऐसे हमले किए, जिनसे सिर्फ वह लोग ही मरे और आसपास की बिल्डिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके पीछे...

नेशनल डेस्क: हाल ही में ईरान पर हुए सटीक हमलों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। खास बात यह है कि इजरायल ने बहुत दूर होने के बावजूद ईरान के अंदर बैठे खास लोगों पर ऐसे हमले किए, जिनसे सिर्फ वह लोग ही मरे और आसपास की बिल्डिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके पीछे की वजह है मोबाइल फोन ट्रैकिंग तकनीक।

क्या है मोबाइल फोन ट्रैकिंग तकनीक?

ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इजरायल ने इस तकनीक का इस्तेमाल करके ईरान के अंदर छुपे हुए टारगेट्स की सही लोकेशन पकड़ी। इस तकनीक में मोबाइल फोन के GPS, सेल टॉवर सिग्नल, वाईफाई और ब्लूटूथ के डेटा से किसी व्यक्ति की असली जगह पता लगाई जाती है।

ट्रैकिंग के दो मुख्य तरीके हैं:

सिग्नल इंटरसेप्शन: दुश्मन के मोबाइल से निकलने वाले रेडियो सिग्नल को पकड़कर उसकी लोकेशन ट्रैक करना।
आईएमएसआई कैचर: नकली मोबाइल टॉवर बनाकर मोबाइल को उसमें लॉग-इन कराना और फिर उसकी हर गतिविधि पर नजर रखना।

इजरायल ने इसका कैसे इस्तेमाल किया?

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इस तकनीक से ईरान में परमाणु वैज्ञानिकों और सैन्य अधिकारियों की लोकेशन ट्रैक की। उनके मोबाइल फोन के जरिये उनका मूवमेंट जाना गया और फिर ड्रोन या स्नाइपर यूनिट से उन्हें निशाना बनाया गया।

और कौन-कौन देश कर रहे हैं इस्तेमाल?

  • अमेरिका ने अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में ड्रोन हमले से पहले मोबाइल ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया।
  • चीन ने उइगर मुसलमानों और हांगकांग के प्रदर्शनकारियों की निगरानी के लिए इसका उपयोग किया।
  • रूस ने यूक्रेन युद्ध में सैनिकों को ट्रैक कर हमले किए।
  • भारत भी आतंकवाद पर नजर रखने के लिए सीमित रूप से इस तकनीक का इस्तेमाल करता है।

आखिर क्यों है यह तकनीक महत्वपूर्ण?

यह तकनीक दुश्मन के ठिकानों को बिना ज्यादा नुकसान पहुंचाए सटीक निशाना लगाने में मदद करती है। इस वजह से इसे आधुनिक युद्ध में बहुत उपयोगी माना जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!