अब मिडिल क्लास के बजट में आएगी मिनी फॉर्च्यूनर, इतनी होगी कीमत, जानिए सारे फीचर्स?

Edited By Updated: 01 Jun, 2025 10:31 AM

toyota launches mini fortuner baby land cruiser price in india

भारतीय बाजार में एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है। मजबूत बॉडी, दमदार लुक और ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार फीचर्स वाली गाड़ियां लोगों को खासा आकर्षित करती हैं। ऐसे में टोयोटा (Toyota) भी अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त एसयूवी लेकर आ रही है, जिसे मिनी फॉर्च्यूनर...

नेशनल डेस्क: भारतीय बाजार में एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है। मजबूत बॉडी, दमदार लुक और ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार फीचर्स वाली गाड़ियां लोगों को खासा आकर्षित करती हैं। ऐसे में टोयोटा (Toyota) भी अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त एसयूवी लेकर आ रही है, जिसे मिनी फॉर्च्यूनर कहा जा रहा है। दरअसल यह एसयूवी टोयोटा की FJ Cruiser होगी, जिसे बेबी लैंड क्रूजर भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी हर जरूरी और खास जानकारी।

डिजाइन: रफ-टफ लुक और ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार बॉडी

टोयोटा की यह नई एसयूवी पूरी तरह से रफ-टफ डिजाइन के साथ आने वाली है। इसकी बॉडी बॉक्सी होगी, जो इसे क्लासिक एसयूवी जैसा लुक देगी। अब तक कंपनी ने इसका पूरा डिजाइन रिवील नहीं किया है लेकिन जो टीजर 2023 में सामने आया था, उसके मुताबिक इसमें मिलने वाला है:

इंजन और परफॉर्मेंस: दमदार पावर के साथ 4WD का मजा

टोयोटा FJ Cruiser के हुड के नीचे होगा एक शानदार 2.7 लीटर 2TR-FE पेट्रोल इंजन। यह नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 161 बीएचपी की अधिकतम पावर और 246 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ मिल सकता है:

  • 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

  • 4WD सिस्टम, जो सभी चार पहियों में पावर पहुंचाएगा

  • कुछ विदेशी बाजारों में इसमें हाइब्रिड वर्जन भी मिल सकता है

यह सेटअप इस एसयूवी को न सिर्फ सिटी ड्राइविंग बल्कि ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी दमदार बनाएगा।

कीमत: प्रीमियम लुक, लेकिन बजट में

टोयोटा इस गाड़ी की कीमत को भी खास ध्यान में रखते हुए सेट कर सकती है। FJ Cruiser की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये से लेकर 27 लाख रुपये तक हो सकती है। यह इसे बनाता है Mahindra Thar, Scorpio N, Tata Safari और Jeep Compass जैसी गाड़ियों का सीधा मुकाबला।

कब होगी लॉन्चिंग: 2027 में मचाएगी धूम

टोयोटा FJ Cruiser की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की योजना काफी सटीक है।

  • 2026 के अंत तक थाईलैंड में इसका प्रोडक्शन शुरू होगा

  • भारत में यह 2027 के जून तक लॉन्च की जा सकती है

  • खास बात यह है कि इसका निर्माण महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित मेक इन इंडिया प्लांट में किया जाएगा

यह पहल भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।

प्रतिद्वंद्वी गाड़ियां: मुकाबला होगा तगड़ा

FJ Cruiser भारतीय बाजार में सीधे उन गाड़ियों को चुनौती देने आ रही है जो पहले से ही पॉपुलर हैं। इसकी टक्कर मुख्य रूप से इनसे होगी:

  • Mahindra Thar RWD और 4x4 वर्जन

  • Mahindra Scorpio N

  • Tata Safari फेसलिफ्ट

  • Jeep Compass

इनमें से कई गाड़ियों की पहचान उनकी रफनेस और ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए होती है और FJ Cruiser उन्हीं खूबियों को और मजबूत तरीके से पेश करने आ रही है।

क्यों है खास? जानिए एक नजर में

  • दमदार 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन

  • 4WD पावर के साथ शानदार ऑफ-रोडिंग अनुभव

  • बॉक्सी डिजाइन और क्लासिक SUV फील

  • मॉडर्न LED लाइटिंग और प्रीमियम लुक

  • कीमत बजट में, लेकिन फीचर्स हाई क्लास

  • मेक इन इंडिया प्रोडक्शन, जिससे सर्विस और पार्ट्स सस्ते हो सकते हैं

  • हाइब्रिड वर्जन की संभावनाएं

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!