यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Paytm, PhonePe, GPay... सब फेल! नहीं हो पा रही UPI ट्रांजैक्शन

Edited By Updated: 12 Apr, 2025 12:55 PM

upi transaction  phonepe google pay

शनिवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सेवा कुछ समय के लिए अचानक ठप हो गई। इस आउटेज के चलते Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को पेमेंट करने में परेशानी हुई। कई लोगों ने...

  नेशनल डेस्क: शनिवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सेवा कुछ समय के लिए अचानक ठप हो गई। इस आउटेज के चलते Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को पेमेंट करने में परेशानी हुई। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस समस्या की जानकारी दी, जिससे यह मामला तेजी से वायरल हो गया।

Downdetector, जो तकनीकी आउटेज को ट्रैक करता है, उसके मुताबिक यह समस्या दोपहर लगभग 12 बजे शुरू हुई थी। यूजर्स ने शिकायत की कि QR कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया शुरू तो हो रही है, लेकिन 5 मिनट बाद भी ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो रहा।

किन ऐप्स पर दिखी सबसे ज़्यादा दिक्कत:

सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल:

जैसे ही UPI आउटेज की खबर फैली, ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर लोग मजेदार मीम्स के साथ अपनी परेशानी साझा करने लगे। किसी ने कैफे में अटकी कॉफी की कहानी बताई तो किसी ने पेट्रोल पंप पर अटके ट्रांजैक्शन का जिक्र किया।

कितने क्षेत्र हुए प्रभावित?

हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि UPI आउटेज से देश के कौन-कौन से राज्य सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। लेकिन Downdetector पर दर्ज रिपोर्ट्स से यह स्पष्ट है कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में बड़ी संख्या में लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ा।

क्या है वजह?

इस आउटेज के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। ना ही NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) और ना ही किसी बड़े UPI ऐप ने अब तक इस गड़बड़ी को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!