टीम से बाहर हुए रोहित-विराट, टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह मिली जगह

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 10:57 AM

varun chakraborty dream t20 team rohit sharma and virat kohli out of team

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी ड्रीम T20 टीम का ऐलान किया है। इस टीम में उन्होंने दुनिया भर के कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन भारत के दो सबसे बड़े क्रिकेट सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली इस लिस्ट से बाहर हैं। यह चयन फैंस और...

नेशनल डेस्क: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी ड्रीम T20 टीम का ऐलान किया है। इस टीम में उन्होंने दुनिया भर के कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन भारत के दो सबसे बड़े क्रिकेट सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली इस लिस्ट से बाहर हैं। यह चयन फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अब T20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी छोड़ दिया। अब वे केवल वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन इस फॉर्मेट में भी वे कब तक खेलेंगे, इस पर सवाल उठने लगे हैं।

ड्रीम टीम में भारतीयों को भी जगह

वरुण चक्रवर्ती की बनाई 11 खिलाड़ियों की ड्रीम T20 टीम में सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये हैं:

इन तीनों खिलाड़ियों ने हाल के वर्षों में T20 फॉर्मेट में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया है।

रोहित-विराट को क्यों नहीं चुना?

यह सवाल जरूर उठता है कि जब वरुण चक्रवर्ती ने रोहित और विराट के साथ अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में कई मैच खेले हैं, तो फिर उन्हें अपनी ड्रीम टीम से बाहर क्यों रखा? इसका एक संभावित कारण यह हो सकता है कि वरुण ने इस टीम में उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जिनके साथ हाल ही में उनका अनुभव ज्यादा रहा है या जो वर्तमान फॉर्म में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

6 देशों से चुने गए 8 विदेशी खिलाड़ी

वरुण चक्रवर्ती की ड्रीम टीम में कुल 8 खिलाड़ी विदेशी हैं, जो 6 अलग-अलग देशों से आते हैं। ये खिलाड़ी हैं:

  • जॉस बटलर (इंग्लैंड)

  • ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

  • हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

  • निकोलस पूरन (वेस्ट इंडीज)

  • आंद्रे रसेल (वेस्ट इंडीज)

  • सुनील नरेन (वेस्ट इंडीज)

  • राशिद खान (अफगानिस्तान)

  • मथीषा पथिराना (श्रीलंका)

ये सभी खिलाड़ी हाल के T20 टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और दुनिया की तमाम T20 लीग्स में छाए रहते हैं।

वरुण की ड्रीम टीम का पूरा प्लेइंग XI

वरुण चक्रवर्ती की ड्रीम T20 टीम इस प्रकार है:

  1. जॉस बटलर – ओपनर

  2. ट्रेविस हेड – ओपनर

  3. सूर्यकुमार यादव – नंबर 3

  4. हेनरिक क्लासेन – मिडिल ऑर्डर

  5. हार्दिक पंड्या – ऑलराउंडर

  6. निकोलस पूरन – विकेटकीपर

  7. आंद्रे रसेल – पावर हिटर

  8. सुनील नरेन – स्पिन ऑलराउंडर

  9. राशिद खान – लेग स्पिनर

  10. जसप्रीत बुमराह – फास्ट बॉलर

  11. मथीषा पथिराना – डेथ ओवर स्पेशलिस्ट

क्या यह टीम T20 क्रिकेट की असली ताकत है?

इस टीम की खास बात यह है कि यह केवल नामों पर आधारित नहीं है बल्कि हाल के फॉर्म और मैच विजेता खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह बताता है कि अब T20 क्रिकेट में तेज, आक्रामक और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है, चाहे उनका अनुभव कितना भी हो।

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

रोहित और विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का टीम में नहीं होना कई फैंस को हैरान कर सकता है। लेकिन फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बात को समझ रहे हैं कि टी20 की बदलती मांग के चलते अब चयन का आधार भी बदल रहा है। हालांकि रोहित और विराट का करियर और योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा अमूल्य रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!