बरेली: सोशल मीडिया पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा और चाकू लहराते वीडियो पोस्ट करने वाले दो युवक अरेस्ट

Edited By Updated: 24 May, 2025 06:32 PM

video of pakistan zindabad slogan and threat goes viral in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट साझा करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर तनाव फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट साझा करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर तनाव फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' जैसे नारे और धारदार हथियार लहराते हुए वीडियो पोस्ट किए थे. इन पोस्ट्स के वायरल होते ही पूरे इलाके, खासकर सैदपुर लश्करीगंज गांव में तनाव का माहौल बन गया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट से फैली अशांति-

यह मामला तब सामने आया जब इंस्टाग्राम पर दो आपत्तिजनक पोस्ट तेजी से वायरल हो गए. एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' जैसी देश विरोधी टिप्पणी पोस्ट की, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। वहीं, दूसरे युवक ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह धारदार हथियार लहराते हुए नजर आ रहा था और उसने किसी की जुबान काटने की धमकी भी दी थी। इन वीडियो और कमेंट्स के सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत इस मामले की शिकायत पुलिस से की।

PunjabKesari

आरोपी हुए गिरफ्तार-

मामले की गंभीरता को देखते हुए बिथरी चैनपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया. जांच में यह साफ हो गया कि दोनों ने जानबूझकर ऐसे पोस्ट किए थे, जिनका मकसद शांति भंग करना और सामाजिक माहौल को बिगाड़ना था।

पुलिस ने इन पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान वाजिद शाह और इरफान उर्फ अतराज के रूप में हुई है. दोनों ही युवक ग्राम सैदपुर लश्करीगंज, थाना बिथरी चैनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल देश में नफरत फैलाने और समाज में तनाव पैदा करने के लिए किया। गिरफ्तारी के समय दोनों आरोपी पुलिस के सामने हाथ जोड़ते और माफी मांगते हुए नजर आए, यह कहते हुए कि उनसे गलती हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है और अब उन्हें जेल भेजा जाएगा।

पुलिस की अपील- सोशल मीडिया पर सतर्क रहें-

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट से दूर रहें और ऐसा कोई भी मैसेज या वीडियो देखकर तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही, सभी से शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है ताकि किसी भी तरह की सांप्रदायिक अशांति को रोका जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!